दहेज की करेंगे मुखालफत कार्यक्रम. जागरूकता रथ को डीएम ने किया रवाना
सभी प्रखंड मुख्यालय पर टेली फिल्म व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को करेगा जागरूक सहरसा : समाहरणालय परिसर से मंगलवार को जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखा गांधी रथ को रवाना किया. रथ के साथ कला जत्था की टीम को भी रवाना […]
सभी प्रखंड मुख्यालय पर टेली फिल्म व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को करेगा जागरूक
सहरसा : समाहरणालय परिसर से मंगलवार को जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखा गांधी रथ को रवाना किया. रथ के साथ कला जत्था की टीम को भी रवाना किया गया. यह रथ जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर पहुंच लोगों के बीच बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को लेकर टेली फिल्म के माध्यम से जागरूक करने का कार्य करेगा. साथ ही कला जत्था की टीम अपने अभिनय के द्वारा लोगों को बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगा.
गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित. बीएस एजुकेशन एंड समाजसेवी ट्रस्ट प्रधान कार्यालय में निदेशक योगेश्वर कुमार की अध्यक्षता में गांधी जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन कार्यक्रम पर विभिन्न टोला, मोहल्ला जाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया.
निदेशक ने कहा कि बापू के द्वारा बताये मार्ग को अपना कर चलने का सभी संकल्प लें. मौके पर बहादुर कुमार, रविंद्र कुमार, मृत्युंजय कुमार, सत्यनारायण यादव, मनोज साह, राजकुमार साह, शिवशंकर साह, सुभाष कुमार चौधरी, मनजीत कुमार सिंह, दिलीप ठाकुर, बबलू ठाकुर, सुभाष ठाकुर, रघुनाथ साह, रमेश पासवान, श्वेता कुमारी, सुजीत कुमार, अमन कुमार, सहित दर्जनों शामिल थे.
विश्व हिंदू रक्षा संगठन ने स्वच्छता की ली शपथ. विश्व हिंदू रक्षा संगठन के तत्वावधान में शहर के शिवपुरी चौक कृष्णा मंदिर प्रांगण में अनिल यादव की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गयी. संगठन कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान के अवसर पर बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं स्वच्छता जागरूकता शपथ का आयोजन किया.
साथ ही इसे जीवन में अमल में लाने की बात कही. मौके पर संगठन जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार, कौशल यादव, राहुल कुमार यादव, नीतीश कुमार यादव, बंटी सिंह, शंकर कुमार शशि, संजीत कुमार, आलोक कुमार, अविनाश कुमार राजा, चंदन कुमार, रितेश कुमार, भूषण कुमार, विभूति सिंह, प्रणव सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
जागरूकता रथ हर दिन करेगा कार्यक्रम प्रस्तुत
जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी जयशंकर कुमार ने बताया कि यह रथ प्रत्येक दिन दो प्रखंड मुख्यालयों पर पहुंच कर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा. लोगों को इसके माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया जायेगा. मौके पर अपर समाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा, सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा संजय कुमार सिंह, अमीर राम, महेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.