नाबालिग से दुष्कर्म हत्या का किया प्रयास

पतरघट : पस्तपार पुलिस शिविर अंतर्गत लहोना बस्ती स्थित वार्ड नंबर छह में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने पस्तपार शिविर प्रभारी को आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे उनकी 13 वर्षीय नाबालिग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 3:44 AM

पतरघट : पस्तपार पुलिस शिविर अंतर्गत लहोना बस्ती स्थित वार्ड नंबर छह में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने पस्तपार शिविर प्रभारी को आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे उनकी 13 वर्षीय नाबालिग लड़की अपनी मां के साथ शौच करने गयी थी.

वहां पूर्व से एक बाइक लेकर दो व्यक्ति घात लगाकर छिपा हुआ था. दोनों व्यक्ति ने उनकी लड़की को पकड़ कर मुंह में कपड़ा डाल दिया. उसकी मां द्वारा विरोध करने पर दोनों अपने हाथ में लिए थ्रीनट से गोली मारने की धमकी देने लगा. जबरन दोनों ने हमारी लड़की को बाइक पर बिठा लिया और उत्तर की तरफ भाग निकला. लड़की की मां ने टार्च की रोशनी में ग्रामीण लड़्डू मियां को पहचाना वह दूसरे को नहीं पहचान सकी. उनकी पत्नी ने घर आकर घटना की जानकारी दी.

कुछ स्थानीय लोगों के साथ लड़्डू मियां के घर जाकर उसके पिता मो कामिल से उक्त घटना की शिकायत की, लेकिन मो कामिल ने गाली गलौज कर भगा दिया. इसके बाद वर्तमान सरपंच पति अरविंद यादव सहित कुछ ग्रामीणों के साथ लड़की की खोज में निकले. मधेपुरा जिले के कुमारखंड़ थाना अंतर्गत केवटगामा बस्ती से शनिवार की शाम अपनी लड़की को बरामद किया और घर लाया.

उसने बताया कि लड़्डू मियां व उनका एक सहयोगी ने उसके साथ एक घर में दुष्कर्म किया तथा हत्या का प्रयास भी किया, लेकिन कुछ लोगों के आ जाने की वजह से हमें छोड़ दिया. दुष्कर्म मामले के निबटारे के लिए कुछ लोगों द्वारा स्थानीय स्तर पर पंचायत करने का भी प्रयास किया गया, लेकिन न्याय नहीं मिलने की आस देख पीड़िता के पिता ने मंगलवार को पस्तपार शिविर प्रभारी से मिल कर आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगायी. ऐसे संगीन मामले को देख शिविर प्रभारी ने तत्क्षण ही अपने उच्चाधिकारी को घटना की सूचना दी.
सूचना पाते ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने मंगलवार की शाम लहौना बस्ती पहुंच कर पीड़िता सहित परिजनों से घटना के बाबत आवश्यक जानकारी ली व शिविर प्रभारी को अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया. इस बाबत पस्तपार शिविर प्रभारी रवींद्र हरिजन ने बताया कि उच्चाधिकारी के निर्देश पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पीड़िता की मेडिकल जांच करवाते हुए न्यायालय में धारा 164 का बयान करवाते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version