17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल्क वैन ने एक को कुचला, हुई मौत

बैजनाथपुर : सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर-सौरबाजार मुख्य मार्ग स्थित शिवदत्त स्थान बैजनाथपुर में मंगलवार की रात करीब आठ बजे टाटा 407 की चपेट में आने से 35 वर्षीय व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार तीरी पंचायत के मुखिया टोला निवासी स्व महेंद्र यादव […]

बैजनाथपुर : सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर-सौरबाजार मुख्य मार्ग स्थित शिवदत्त स्थान बैजनाथपुर में मंगलवार की रात करीब आठ बजे टाटा 407 की चपेट में आने से 35 वर्षीय व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार तीरी पंचायत के मुखिया टोला निवासी स्व महेंद्र यादव अमीन का 35 वर्षीय पुत्र सनोज यादव अपने पड़ोसी की बाइक पैशन प्रो बीआर 19 डी 8209 से किसी कार्य से पदमपुरा गांव होते हुए बैजनाथपुर चौक पर आ रहा था.

इसी दौरान बैजनाथपुर से तेज रफ्तार में आ रही सुधा मिल्क डेयरी टाटा 407 बीआर 09 एच 6043 के चालक ने अनियंत्रित होकर बाइक को आगे से कुचल दिया. इससे बाइक सवार की मौत हो गयी. चालक गाड़ी घटना स्थल पर छोड़कर भाग गया. पांच घंटे सड़क रहा जाम: सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों व मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पहुंचकर बैजनाथपुर-सौरबाजार मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया व करीब पांच घंटे यातायात को बाधित कर दिया. ग्रामीण पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे लगा रहे थे.

इससे छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी. यात्रियों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. मौके पर बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह, एसआइ संजय कुमार, सअनि भूपेंद्र प्रताप सिंह, श्रद्धानंद मांझी, अशोक कुमार, पतरघट ओपी प्रभारी रुदल कुमार, कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव बिंदेश्वरी यादव, स्थानीय सरपंच अरुण यादव, समिति सदस्य उषा देवी, बीडीओ लालबाबु पासवान, तीरी पंचायत के पूर्व मुखिया पति नवल किशोर यादव ने घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इसके बाद बैजनाथपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें