आवास सहायक ने लिये घूस के साढ़े पांच हजार रुपये

सोनवर्षाराज : सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. हर बात के लिए रिश्वत ने पूरे कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया है. प्रभात खबर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का रिश्वत की रकम के साथ चोली-दामन के रिश्ते का खुलासा किया तो पीड़ित लोग भी अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 4:13 AM

सोनवर्षाराज : सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. हर बात के लिए रिश्वत ने पूरे कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया है. प्रभात खबर ने प्रधानमंत्री आवास योजना का रिश्वत की रकम के साथ चोली-दामन के रिश्ते का खुलासा किया तो पीड़ित लोग भी अब लगातार खुल कर सामने आने लगे हैं. प्रखंड के सहशौल एवं अतलखा पंचायत के चयनित लाभुकों को सरकार द्वारा दी गयी पहले किस्त की राशि उनके अपने ही खाते से निकालने पर बीडीओ ने बैंक मैनेजर के माध्यम से रोक लगा दी थी.

बिचौलिये व विकास मित्र को रिश्वत खिलाने के बाद बीडीओ ने उनके नाम की चिट्ठी निकाल दी और वे अपने खाते से पहले किस्त की राशि निकाल सके.

आवास सहायक खुल कर मांग रहे घूस
अब कोपा एवं सरौनी मधेपुरा पंचायत के मुखिया सहित दर्जनों लाभुकों ने भी आवास योजना के लिए लाभ दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने वालों का खुल कर नाम बताना शुरू कर दया है.
सरौनी मधेपुरा पंचायत के मुखिया ब्रजकिशोर शर्मा के आवास पर पहुंची पवन पासवान की पत्नी पूजा देवी से प्रथम किस्त के उठाव पर पंचायत के आवास सहायक मिथिलेश कुमार मंडल द्वारा साढ़े पांच हजार रुपये लेने की बात कही. वहीं स्व परोस शर्मा की मसोमात पत्नी निरा देवी ने बताया कि आवास सहायक मिथिलेश मंडल उनका पासबुक अपने पास रख लिया है और निकासी कर पाने के लिए 15 हजार रुपये मांग रहा है.
इधर कोपा पंचायत के बिन्दटोली गांव निवासी पवन महतो की पत्नी अबिता देवी, सेनी महतो की पत्नी प्रमिला देवी, भभूति महतो की पत्नी अनिता देवी, हरदेव महतो की पत्नी दोलती देवी एवं मुन्ना महतो की पत्नी सविता देवी ने एक स्वर मे कहा कि आवास सहायक रानी देवी के पति संजीव कुमार ने भुगतान के बाद 10 से 15 हजार रुपये की वसूली की है. संजीव ने लाभुकों को यह कहते डरा दिया था कि रिश्वत नहीं देने पर निकासी पर रोक तो लग ही जायेगी. दूसरी व तीसरी किस्त की राशि भी नहीं मिलेगी. गरीब तबके के लोगों ने विभिन्न पंचायतों में आवास सहायक तथा उसके बिचौलिये द्वारा पीएम आवास योजना के लाभुकों से रिश्वत लेने के मामले की जांच कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version