profilePicture

ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल

सहरसा (सिमरी) : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर और सोनवर्षा कचहरी स्टेशन के मध्य बाबा रघुनी हॉल्ट पर ट्रेन की चपेट में आने से महिला और उसकी एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि महिला के दो और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें आनन-फानन में सहरसा सदर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 4:49 PM
an image

सहरसा (सिमरी) : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर और सोनवर्षा कचहरी स्टेशन के मध्य बाबा रघुनी हॉल्ट पर ट्रेन की चपेट में आने से महिला और उसकी एक बच्ची की मौत हो गयी. जबकि महिला के दो और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें आनन-फानन में सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. जिसके बाद दोनों बच्चों को गायत्री नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां दोनों बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

खेलने के क्रम में पटरी पर चले गये थे बच्चे
बख्तियारपुर थाना अंतर्गत सिमरी पंचायत निवासी सनोज राम की पत्नी गुंजन देवी हर रोज की तरह बाबा रघुनी हॉल्ट पर अपने तीन बच्चों को खेलने के लिए किनारे में रख लकड़ी चुन रही थी. इसी दौरान बच्चे खेलते-खेलते रेल पटरी पर चले गये. बच्चों को पटरी पर जाते देख हॉल्ट से दूर लकड़ी चुन रही गुंजन देवी की नजर बच्चों पर पड़ी. संयोगवश उसी वक्त थ्रू ट्रेन भी हॉल्ट के नजदीक पहुंच गयी. जिसे देख गुंजन देवी बच्चों की तरफ दौड़ी. परंतु जब तक मां पटरी पर पहुंची तब तक ट्रेन हॉल्ट पर पहुंच गयी और बच्चों को बचाने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आने से गुंजन देवी (24) और उसकी पुत्री रौशनी कुमारी (8) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि गुंजन देवी के दो और बच्चे आशिक कुमार (3) और राहुल कुमार (2) गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें आसपास के लोगो की सहायता से सहरसा सदर अस्पताल भेजा गया.

वहीं, घटना की सूचना पर बख्तियारपुर पुलिस द्वारा मां और बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के संबंध में बख्तियारपुर पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version