सिपाही भर्ती परीक्षा में दोनों पालियों में नौ मुन्ना भाई धराये

कड़ी सुरक्षा के बीच हुई कदाचार मुक्त परीक्षा अधिकारियों की टीम सभी केंद्रों का लगातार लेती रही जायजा सहरसा : जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच जिले के 16 केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल में सिपाही भर्ती परीक्षा का संचालन किया गया. परीक्षा में कदाचारियों की एक नहीं चली. जबकि प्रशासन के गहन जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2017 12:40 PM
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई कदाचार मुक्त परीक्षा
अधिकारियों की टीम सभी केंद्रों का लगातार लेती रही जायजा
सहरसा : जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच जिले के 16 केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल में सिपाही भर्ती परीक्षा का संचालन किया गया. परीक्षा में कदाचारियों की एक नहीं चली. जबकि प्रशासन के गहन जांच में प्रथम पाली में दो केंद्रों से एक-एक मुन्ना भाई व दूसरी पाली की परीक्षा में सात मुन्ना भाई को पकड़ा गया. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लग गयी थी. सुबह नौ बजे से ही परीक्षार्थियों को जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था. सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. जिले के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी दल बल के साथ सुबह से ही परीक्षा केंद्र पहुंच व्यवस्था संभाल लिए थे.
सघन जांच के कारण बहुत से मुन्ना भाई खौफ के कारण केंद्र में प्रवेश का खतरा उठाने की हिम्मत नहीं जुटा सके. जानकारी देते सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल ने बताया कि शांतिपूर्ण वातावरण में दोनों पालियों में कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया गया. अधिकारियों की टीम ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करती रही. सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
फिंगरप्रिंट की विशेष स्याही से पकड़ा गया
सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन ने डीएम विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी. परीक्षा कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण संपन्न हुई है.
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान जांच के क्रम में जिला स्कूल केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया. उसने फिंगरप्रिंट के लिए अपने उंगली पर डुप्लीकेट प्लास्टिक की फिंगरप्रिंट लगा रखी थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मनोहर स्कूल परीक्षा केंद्र पर भी एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है. फिंगरप्रिंट के लिये उपयोग होने वाली विशेष स्याही के कारण ये मुन्ना भाई पकड़े जा सके. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में सात मुन्ना भाई विभिन्न केंद्रों से पकड़े गये.
सदर एसडीओ ने बताया कि दूसरी पाली में केंद्रीय विद्यालय से एक, इवनिंग कॉलेज से तीन, बनवारी शंकर कॉलेज से एक व एकलव्या सेंट्रल स्कूल से दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. सभी फर्जी परीक्षार्थियों को जेल भेजा जा रहा है. मिली जानकारी अनुसार, जिला स्कूल परीक्षा केंद्र पर धराये मुन्ना भाई विमलेश कुमार सौर बाजार कचरा निवासी अपने चचेरे भाई असीत कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था एवं अपनी गोपनीयता छिपाने के लिये फिंगरप्रिंट के लिए अपनी अंगुली में प्लास्टिक का फिंगरप्रिंट लगा रखा था.

Next Article

Exit mobile version