चावल वितरण में धांधली की आशंका

सूची उपलब्ध नहीं करा रहे बीआरपी व बीइओ बनमा इटहरी : बनमा प्रखंड में स्कूलों को दिये जाने वाले एमडीएम के चावल में वितरण करने के दौरान एमडीएम के बीआरपी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा गोलमाल करने की आशंका मामले में चावल वितरण करने के चार दिन बीतने के बाद भी अब तक विभागीय पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 5:43 AM

सूची उपलब्ध नहीं करा रहे बीआरपी व बीइओ

बनमा इटहरी : बनमा प्रखंड में स्कूलों को दिये जाने वाले एमडीएम के चावल में वितरण करने के दौरान एमडीएम के बीआरपी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा गोलमाल करने की आशंका मामले में चावल वितरण करने के चार दिन बीतने के बाद भी अब तक विभागीय पदाधिकारी के द्वारा उक्त बिंदू पर जांच करना तक मुनासिब नहीं समझा गया. जबकि कई चावल की बोरा बीआरपी एवं बीइओ के द्वारा गोलमाल करने की चर्चा क्षेत्र में जोरशोर से हो रही है.
अब यह चर्चा स्कूल से दूर चौक-चौराहे पर भी होने लगी है. फिर भी विभागीय पदाधिकारी व अधिकारी के द्वारा उक्त बिंदू पर जांच करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक एमडीएम के बीआरपी एवं बीइओ के द्वारा 16 तारीख को 100 क्विंटल और 17 तारीख को 120 क्विंटल चावल का उठाव किया गया है.
बीआरपी के द्वारा कहा जा रहा है कि उठाए गए सभी चावल का स्कूल में वितरण कर दिया गया है. सवाल यह है कि अगर सभी चावल का वितरण कर दिया गया है तो विभाग को अब तक पूरी सूची वितरण करने की क्यों नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं विभाग भी वितरण की सूची मांगने व जांच करने के बजाय गहरी नींद में सोया हुआ है. सूत्रों की मानें तो बीआरपी एवं बीइओ के द्वारा 17 तारीख को 120 क्विंटल का उठाव किया गया और क्षेत्रों में 90 बोरा चावल ही वितरण किया गया. 17 तारीख को वितरण करने आये ट्रैक्टर ड्राइवर दिलीप यादव एवं मजदूर राजा ने बताया था कि क्षेत्रों में एक ही ट्रैक्टर चावल का आया है और इस ट्रैक्टर पर 90 बोरा चावल लोड किया गया है. इसी को वितरण करना है. वहीं 16 तारीख को उठाव किये गये 100 क्विंटल चावल के वितरण में भी गोलमाल करने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इस बाबत बीइओ मिथिलेश कुमार सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि स्कूल बंद होने के कारण सूची उपलब्ध नहीं हो पाया है.

Next Article

Exit mobile version