51 हजार दीपों से जगमग हो उठा उग्रतारा मंदिर

महिषी स्थित प्रसिद्व उग्रतारा मंदिर में हुआ दीपोत्सव का आयोजन सहरसा : दीपावली के दूसरे दिन शुक्रवार को जिले के महिषी स्थित प्रसिद्व उग्रतारा मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, समाजसेवी, महिला व पुरुषों ने खराब मौसम के बावजूद एक साथ 51 हजार दीप जला कर अपने व समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 5:46 AM

महिषी स्थित प्रसिद्व उग्रतारा मंदिर में हुआ दीपोत्सव का आयोजन

सहरसा : दीपावली के दूसरे दिन शुक्रवार को जिले के महिषी स्थित प्रसिद्व उग्रतारा मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, समाजसेवी, महिला व पुरुषों ने खराब मौसम के बावजूद एक साथ 51 हजार दीप जला कर अपने व समाज की मंगलकामना की प्रार्थना की. पहली बार इस तरह का आयोजन जिले के लिए नया था. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ भुवन सिंह के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम का स्वरूप इतना शानदार था कि लोग खुद जुड़ते चले गये. शाम से लगातार बूंदा-बूंदी व बारिश के बावजूद लोग उत्साहित होकर हिस्सा बन रहे थे. लोगों ने मैया के दरबार में दीप प्रज्वलित कर मां से आशीर्वाद मांगा. सभी दीपों के जलने के बाद मंदिर का नजारा दीप की टिमटिमाती रोशनी में भव्य लग रहा था.
बारिश ने डाला खलल
अचानक शाम से कार्यक्रम में बारिश ने खलल डाल दी. लेकिन लोगो के उत्साह के सामने बारिश का कोई प्रभाव नजर नहीं आया. ससमय मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने दीपोत्सव का नजारा देखा. मंदिर के चारों तरफ परिसर में दीपों से मां स्वास्तिक, उग्रतारा, जय मां तारा सहित अन्य शब्दों में लौ प्रज्वलित होते ही मां का जयकारा शुरू हो गया. आयोजनकर्ता डॉ भुवन ¨सिंह ने कहा कि इस आयोजन को अगले वर्ष से दीप दान यज्ञ के रूप में मनाया जायेगा.
सभी ने बढ़ाया हाथ
दीपोत्सव को लेकर आम से लेकर खास इस पल का गवाह बनना चाह रहा था. खासकर महिलाओं व युवतियों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिला. दीपोत्सव को सफल बनाने में पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, भाजपा नेता अरविंद सिंह, चिकित्सक डॉ आइडी सिंह, डॉ अनिमेष, डॉ गणेश कुमार, डॉ जितेंद्र सिंह, मंदिर न्यास के सचिव पीयूष रंजन, कोषाध्यक्ष माणिक चंद्र झा, भवनाथ चौधरी, नीतेश कुमार, मुखिया विजय कुमार सिंह, मदन मोहन ठाकुर, मेला कमेटी के सचिव चंदन पाठक, धनंजय झा सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण युवा व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version