इस वर्ष इंटर में नहीं लेगी नामांकन
Advertisement
मेधा की मिसाल बनी प्रियंका के पिता को डीइओ ने सौंपा अंकपत्र
इस वर्ष इंटर में नहीं लेगी नामांकन सहरसा : अपनी योग्यता पर पूरा भरोसा करने वाली जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के गंगा प्रसाद गांव की रहने वाली मैट्रिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण कर दी गयी प्रियंका सिंह के पिता को जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश ने सोमवार को अपने कार्यालय में बेसिक मार्कशीट की ओरिजिनल कॉपी […]
सहरसा : अपनी योग्यता पर पूरा भरोसा करने वाली जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के गंगा प्रसाद गांव की रहने वाली मैट्रिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण कर दी गयी प्रियंका सिंह के पिता को जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश ने सोमवार को अपने कार्यालय में बेसिक मार्कशीट की ओरिजिनल कॉपी सौंपा. मालूम हो कि बीएसइबी को उच्च न्यायालय में खुली चुनौती देकर प्रियंका व उनके अभिभावक ने सिर्फ प्रथम स्थान ही नहीं वरण दसवीं स्थान के नीचे अपनी जगह तक सुनिश्चित कर डाली. प्रियंका जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के डीडी हाई स्कूल, सरडीहा से वर्ष 2017 में मैट्रिक की परीक्षा दी थी.
उसे संस्कृत में मात्र 9 अंक मिलने के कारण वह फेल हुई थी, जबकि साइंस में मिला 61 अंक भी कम लग रहा था. इस बाबत पिता राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद फेल हो जाने से प्रियंका सदमे में थी. जिसको लेकर उन्होंने बोर्ड का दरवाजा खटखटाया. लेकिन वहां से निराश होने के बाद उच्च न्यायालय के शरण में 17 जुलाई को गया. लगभग तीन महीने में 13 सुनवाई के बाद मिला निर्णय मेरे परिवार को तो अपार खुशियां दे गया. वहीं बोर्ड की लापरवाही को भी उजागर कर दिया. उन्होंने कहा कि रिजल्ट प्रकाशन के चार माह बीतने की वजह से इस वर्ष प्रियंका अपना नामांकन नहीं लेगी. उसने इंटर की तैयारी में कठिनाई को ध्यान में रख यह निर्णय लिया है. मौके पर डीडी उच्च विद्यालय सरडीहा के प्रधानाचार्य देवपाल सिंह, रेवती रमण सिंह, रौशन सिंह धोनी, प्रभाकर कुमार, रौशन सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement