आज से मत्स्यगंधा में चला सकते हैं पैडल बोट
डीएम ने किया सभी छठ घाटों का निरीक्षण, दिये कई दिशा-निर्देश सहरसा : छठ पर्व की महत्ता को देखते हुए दुर्गापूजा समाप्त होने के बाद से ही छठ घाटों की साफ-सफाई एवं सभी तरह के इंतजाम को लेकर प्रयासरत जिलाधिकारी ने पर्व से पूर्व ही शहरी क्षेत्र के सभी घाटों की सफाई पूरी तरह कर […]
डीएम ने किया सभी छठ घाटों का निरीक्षण, दिये कई दिशा-निर्देश
सहरसा : छठ पर्व की महत्ता को देखते हुए दुर्गापूजा समाप्त होने के बाद से ही छठ घाटों की साफ-सफाई एवं सभी तरह के इंतजाम को लेकर प्रयासरत जिलाधिकारी ने पर्व से पूर्व ही शहरी क्षेत्र के सभी घाटों की सफाई पूरी तरह कर स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया. जिलाधिकारी के इस कार्य से शहरवासियों में हर्ष का माहौल बना रहा. लोगों ने पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा छठ घाटों को किये गये व्यवस्था से अचंभित है.
मत्स्यगंधा झील के पुराने स्वरूप को लौटाने में लगे जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने मंगलवार को झील में एनडीआरएफ की बोट को उतारा. उन्होंने सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल, अपर समाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा आदि के साथ बोट का आनंद भी लिया. वहीं उन्होंने झील सफाई कार्य में लगे पोकलेन, जेसीबी का भी मुआयाना किया. उन्होंने सफाई कार्य में लगे कर्मियों को कार्य में तेजी लाने कि निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि कोलकाता से मंगाये गए छह पैडल बोट भी गुरुवार को झील में उतार दिये जायेंगे. साथ ही झील के लिए तैयार कराये जा रहे शिकारा की भी सेवा शुरू हो जाएगी.
मंदिर व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर ने बताया कि दो शिकारा गुरुवार तक तैयार कर झील में उतार दिया जायेगा. छठ घाट पर आने वाले सैलानी इसका आनंद उठा सकेंगे. डीएम श्री गुंजियाल ने मत्स्यगंधा झील छठ घाट का भी निरीक्षण किया. घाटों पर सुरक्षा को लेकर उन्होंने कई निर्देश दिये. छठ मौके पर घाटों पर आने वाली किसी भी तरह के वाहन को लगाने के लिए पार्किंग की व्यवस्था, समुचित लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने झील के गहरे पानी को चिन्हित कर बैरिकेडिंग का काम पूरा करने का निर्देश दिया. छठ के समय लाइफ जैकेट के साथ नाविकों एवं रक्षा दल तैनात रखने का भी निर्देश दिया है.