अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ आज

महापर्व. घाट को साफ व सुंदर बनाने में जुट गये हैं व्रती परिवार के युवक सहरसा : असीम आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन आज गुरुवार को सभी घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. लगभग तीन बजे से लोगों का डाला-दउड़ा के साथ घाट पर पहुंचना शुरू हो जाएगा. शाम 5.13 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 5:55 AM

महापर्व. घाट को साफ व सुंदर बनाने में जुट गये हैं व्रती परिवार के युवक

सहरसा : असीम आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन आज गुरुवार को सभी घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. लगभग तीन बजे से लोगों का डाला-दउड़ा के साथ घाट पर पहुंचना शुरू हो जाएगा. शाम 5.13 बजे से डूबते सूर्य को अर्घ देना शुरू हो जाएगा. अर्घ संपन्न होने के बाद लोग अपने घरों को लौट जाएंगे. फिर उगते सूर्य को अर्घ देने के लए शुक्रवार की सुबह घाटों पर जमा होगे. उदीयमान सूर्य को अर्घ देने का समय 5.54 बजे के बाद निर्धारित है.

इधर बुधवार को पूरे नियम-निष्ठा व श्रद्धा से खरना संपन्न हुआ. व्रती परिवार के लोगों ने खरना के निमित्त धोया व सुखाया गेहूं धुले हुए मिल में पिसाया. मिट्टी के चूल्हे पर आम के जलावन से खीर व चपाती बनी. व्रती महिलाओं ने सूर्य देव को भोग लगाने के बाद प्रसाद ग्रहण किया. इसी के साथ उनका 35 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. व्रती महिला शुक्रवार को सुबह के अर्घ के बाद गृह देवता की पूजा करने के बाद ही पारण करेंगी.

आकर्षक बना रहे घाट: जिला प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्र के सभी घाटों की सफाई के अलावा पक्की घाटों का रंग-रोगन कराने का काम पूरा हो चुका है. सभी घाटों में रस्सी बांध रेड जोन बना दिया गया है. उससे आगे जाने की मनाही होगी. हालांकि प्रशासन की ओर से सभी घाटों पर नाव व गोताखोर की भी व्यवस्था की गई है. अब व्रती परिवार के लोग घाट को और भी आकर्षक बनाने में जुटे हैं. वे रंग-बिरंगे पेंट से अपने घाट को सजा रहे हैं. वहीं कच्चे तालाब पर छठ मनाने वाले वहां केला का थंब गाड़ उसे सुंदर बनाने में जुटे हुए हैं.

बाजार में उमड़ी रही पूजन सामग्री खरीदारों की भीड़

बुधवार को छठ की खरीदारी के लिए दिन भर बाजार में लोगों की भीड़ बनी रही. शहर के डीबी रोड, शंकर चौक, दहलान रोड, सब्जी मंडी, धर्मशाला रोड, महावीर चौक, स्टेशन रोड, बनगांव रोड, पूरब बाजार, हटिया गाछी, गंगजला, कोसी चौक, शिवपुरी सभी मार्गों में छठ में उपयोग होने वाले सामानों की दुकानें सजी हुई है. जहां बुधवार को भी दिन भर लोग डाला, दउड़ा, सूप, कोनिया, नारियल, टाभ, सेब, नारंगी, मौसमी, बेदाना, ईख, केला, आदी, हल्दी, अल्हुआ, सुथनी, सिंहारा, मूली, बैंगन, सोरखी, मखाना, मेवा, अर्क पत्ता, बद्धी सहित अन्य पूजन सामग्रियों की खरीदारी करते रहे. इसे लेकर बाजार में जाम का भी नजारा रहा. लोगों को खासी परेशनी भी हुई.

Next Article

Exit mobile version