सूर्य मंदिर में धमाका करने वाला था मुखिया, विस्फोटक के साथ गिरफ्तार
सहरसा : बुधवार की देर रात सदर थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में बम विस्फोटक पदार्थ के साथ महिषी प्रखंड के पस्तपार पंचायत के मुखिया राहुल राज को उसके चार सहयोगियों के साथ सफारी गाड़ी में गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह […]
सहरसा : बुधवार की देर रात सदर थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में बम विस्फोटक पदार्थ के साथ महिषी प्रखंड के पस्तपार पंचायत के मुखिया राहुल राज को उसके चार सहयोगियों के साथ सफारी गाड़ी में गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई से सूर्य मंदिर कंदाहा में फैलाने वाली दहशत को रोकने में पुलिस कामयाब हो गयी. गुरुवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बिना नंबर की सफाई गाड़ी को गश्ती गाड़ी ने रुकने का इशारा दिया गया. लेकिन गाड़ी नहीं रोकी गयी.
इसके बाद अरुणित इंडेन गोदाम के पास बाइपास सड़क पर पुलिस द्वारा गाड़ी को घेर तलाशी ली गयी. जिसमें डिस्टिल वॉटर, माचिस, डब्बा, बारूद, रस्सी, कांटी, शीशा सहित विस्फोटक से जुड़े कई चीजें व 35 हजार नगर राशि बरामद की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि गाड़ी में बैठे मुखिया राहुल राज सहित नीतीश कुमार, रंजन, सिद्धार्थ व विक्रम अंसारी को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने बताया कि छठ के मौके पर आयोजित कंदाहा
महोत्सव में वर्चस्व स्थापित करने के उद्देश्य से विस्फोट करने की योजना थी. एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार मुखिया राहुल राज व रंजन कुमार शराब के नशे में थे. इन लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत अलग मामला भी दर्ज किया गया है. गिरफ्तार नीतीश कुमार पिता जयप्रकाश यादव फुलपरास, मधुबनी का रहने वाला है. एसडीपीओ ने बताया कि नीतीश बम बनाने का पेशेवर है. इस पर पूर्व में भी पटना सहित अन्य जगहों पर संगीन मामले दर्ज हैं. एसडीपीओ श्री तिवारी ने बताया कि बिहार उत्पाद अधिनियम में दोषी पाये जाने वाले मुखिया राहुल राज की रिपोर्ट पंचायती राज विभाग को भेजी जायेगी. ज्ञात हो कि दोषी पाये जाने पर आरोपी मुखिया की सदस्यता भी जा सकती है. गिरफ्तार मुखिया की सफारी गाड़ी पर लगे बोर्ड के अनुसार राहुल राज महिषी प्रखंड भाजपा युवा मोरचा का अध्यक्ष भी है. प्रेसवार्ता में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार, मुकेश मंडल सहित अन्य मौजूद थे. इधर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस द्वारा किये गये जांच में राहुल के दोषी पाये जाने पर पार्टी कार्रवाई करेगी. गलत आचरण वाले लोगों की भाजपा में कोई जगह नहीं है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.