निरीक्षण के बाद जल्द ही चलेगी ट्रेन
परेशानी . गढ़बरुआरी तक अमान परिवर्तन का काम पूरा : डीआरएम निरीक्षण के दौरान डीआएम ने कहा, ट्रेन कब चलेगी इसकी कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है. निर्माण विभाग द्वारा तिथि निर्धारित की जायेगी. सहरसा : सहरसा थरबिटिया के बीच जारी आमान परिवर्तन कार्य में निर्माण विभाग द्वारा गढ़बरूआरी तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया […]
परेशानी . गढ़बरुआरी तक अमान परिवर्तन का काम पूरा : डीआरएम
निरीक्षण के दौरान डीआएम ने कहा, ट्रेन कब चलेगी इसकी कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है. निर्माण विभाग द्वारा तिथि निर्धारित की जायेगी.
सहरसा : सहरसा थरबिटिया के बीच जारी आमान परिवर्तन कार्य में निर्माण विभाग द्वारा गढ़बरूआरी तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. मुख्य संरक्षा आयुक्त को जांच के लिए निर्माण विभाग ने पत्र लिखा है. जांच होने के बाद जल्द ही गढबरूआरी ओर सहरसा के बीच ट्रेन की सीटी सुनाई देगी. उक्त बातें शनिवार को सहरसा स्टेशन पर निरीक्षण करते समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम रवींद्र कुमार जैन ने कही. उन्होंने कहा कि ट्रेन कब चलेगी इसकी कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है.
निर्माण विभाग द्वारा तिथि निर्धारित की जायेगी. उन्होंने कहा कि निर्माण विभाग ने सुपौल तक लगभग निर्माण कार्य पूरा कर लिया है, लेकिन कुछ जगहों पर पुल निर्माण बाकी है उसे पूरा किया जा रहा है. डीआरएम ने कहा कि सुपौल तक ट्रेन चलाने से पहले यार्ड का रिमॉडलिंग करना आवश्यक है. इससे पूर्व जानकी एक्सप्रेस से सहरसा स्टेशन पहुंचे डीआरएम का स्टेशन अधीक्षक नवीन चंद्र यादव, प्रभारी अधीक्षक अरुण कुमार, डॉ अनिल कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद, रमेश कुमार, आरपीएफ एसआइबी देवल मंडल सहित अन्य ने अगुवानी की.
राज्य सरकार के निर्णय के बाद ही होगा ओवरब्रिज निर्माण : ओवरब्रिज निर्माण की बाबत उन्होंने कहा कि रेलवे ने राज्य सरकार को अपने हिस्सा के कार्य के लिए पत्र लिखा है. अभी उसका कोई जवाब नहीं आया है. राज्य सरकार के निर्णय के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा. उन्होंने कहा कि नियमानुसार रेलवे व राज्य सरकार को अपने अपने हिस्से का कार्य करना है लेकिन यदि राज्य सरकार व रेलवे संयुक्त रूप से कार्य करेगी तो किसी एक एजेंसी को ही कार्य दिया जायेगा.
दो काउंटर चालू
अमान परिवर्तन कार्य शुरू होने के बाद प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर चालू टिकट काउंटर को बंद कर दिया गया था. डीआरएम के निर्देश पर शनिवार से चार काउंटर पर्व को देखते हुए चालू किया गया. उन्होंने कहा कि दो काउंटर लगातार चालू रहेगा. जिसकी व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित विभाग को दे दिया गया है. मौके पर एसीएम नरेंद्र कुमार, सीनियर डीएमइ महबूब आलम, डीसीआइ रमण झा, डीआरएम के पीए आरके पप्पू, पार्सल कार्यालय के रमेश कुमार रमण, पुष्कर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
सर्कुलेटिंग एरिया का होगा कायाकल्प
जानकी एक्सप्रेस से सहरसा स्टेशन आये डीआरएम ने स्टेशन व चांदनी चौक तक स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सर्कूलेटिंग एरिया का जल्द ही कायाकल्प किया जायेगा. सहरसा स्टेशन नयी सूरत में दिखेगा. उन्होंने टिकट काउंटर व पूछताछ काउंटर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीआरएम ने कहा कि थरबिटिया तक निर्माण कार्य पूरा होने के बाद चार व पांच नंबर प्लेटफाॅर्म का आवश्यक है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अभी नयी ट्रेन चलाने के लिए सहरसा में जगह नहीं है. अमान परिवर्तन कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की कमी नहीं रहेगी. स्पेशल ट्रेन जा रही है खाली : डीआरएम ने कहा कि रेलवे ने छठ को देखते कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया, लेकिन लगभग सभी स्पेशल ट्रेन खाली जा रही है. उन्होंने यात्रियों से भीड़भाड़ से बचने के लिए स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने की अपील की. पहले छठ के बाद मजदूर बाहर जाते थे. इस बार छठ से पहले मजदूर बाहर जाने के लिए स्टेशन पर थे. भीड़ की सूचना मिलते ही कई स्पेशल ट्रेन चलायी गयी.
आरपीएफ का प्रतीक्षालय 30 तक
आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवींद्र वर्मा के निर्देश पर प्लेटफार्म नंबर एक स्थित टिकट काउंटर के सामने आरपीएफ द्वारा विशेष प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन शनिवार को डीआरएम के साथ पहुंचे आरपीएफ कमांडेंट व्यास मुनि सिंह ने फीता काट कर किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद यादव ने बताया कि छठ में भीड़ को देखते हुए आयुक्त के निर्देश पर यात्रियों की सुविधा के लिये प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया है. जो 30 अक्तूबर तक रहेगा. उन्होंने कहा कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा बल को लगाया गया है.