प्रोफेसर के घर लाखों की चोरी

जेवरात व नकदी ले गये चोर प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो मिथिलेश झा लोजपा जिलाध्यक्ष के हैं भाई सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में चोरों ने लोजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष झा के भाई प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो मिथिलेश झा के घर चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों के जेवरात व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 12:28 AM

जेवरात व नकदी ले गये चोर

प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो मिथिलेश झा लोजपा जिलाध्यक्ष के हैं भाई
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में चोरों ने लोजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष झा के भाई प्रेमलता अमरेंद्र मिश्र महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो मिथिलेश झा के घर चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों के जेवरात व नकदी उड़ा लिए. पीड़ित प्राध्यापक झा ने बताया कि सपरिवार छठ पूजा में अपने गांव पड़री गया था. वापस आया तो देखा कि ग्रिल को तोड़ चोरों ने ड्रेसिंग टेबल में रखी गोदरेज की चाभी निकाल लगभग 20 भरी सोने के जेवरात, चांदी के जेवरात व लगभग 30 हजार
प्रोफेसर के घर…
नकदी की चोरी कर ली. वहीं दूसरे कमरे से सोनी कंपनी का ब्रेवो टीवी चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दे दी गयी है.
छठ के बाद का पहला मामला
अन्य वर्षों की अपेक्षा छठ के बाद चोरी का पहला मामला है. सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि छठ में अधिकांश लोग घर जाते हैं. जिसको देखते पुलिस गश्ती व वरीय अधिकारियों द्वारा भी लगातार गश्त किया जा रहा था. जिसके कारण अन्य वर्षों की अपेक्षा चोरी मामले में कमी आयी है. अभी तक सिर्फ एक मामले सामने आया है. चोरों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही चोर को गिरफ्तार व सामान बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि किसी भी सूरत में घर को सुनसान नहीं रखे. किसी न किसी को घर की देखभाल की जिम्मेदारी देकर जाये. वहीं घर के आसपास या मोहल्ला में संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो अविलंब पुलिस को सूचना दें. उन्होंने कहा कि प्राध्यापक का आवेदन मिला है. मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version