25 लीटर शराब के साथ महिला-पुरुष गिरफ्तार

नवहट्टा : स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवहट्टा पूर्वी पंचायत के नयानगर संथाल टोला के एक घर में छापेमारी कर देशी शराब बनाकर बेचने वाले एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार सुबह थानाध्यक्ष दर्वेश कुमार, एएसआई शाहिद खान, एएसआई ह्रदयानंद राम व बीएमपी पुलिस बल के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 5:48 AM

नवहट्टा : स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नवहट्टा पूर्वी पंचायत के नयानगर संथाल टोला के एक घर में छापेमारी कर देशी शराब बनाकर बेचने वाले एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार सुबह थानाध्यक्ष दर्वेश कुमार, एएसआई शाहिद खान, एएसआई ह्रदयानंद राम व बीएमपी पुलिस बल के साथ नयानगर संथाल टोला में विद्यानंद सोरेन के घर में छापेमारी शुरू की. छापेमारी के क्रम में दो गैलन में देशी शराब जिसका वजन 25 लीटर के करीब है,

बरामद किया गया. साथ ही भारी मात्रा में देशी शराब बनाने के लिए रखे सामान को बरामद किया. जिसे नष्ट कर दिया गया. थानाध्यक्ष दर्वेश कुमार ने बताया कि देशी शराब बनाने व बेचने के आरोप में विद्यानंद सोरेन व तालामय मरांडी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version