दो लीटर देसी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

पतरघट : पुलिस द्वारा मंगलवार की रात चार लोगों को दो लीटर अवैध देशी शराब सहित एक बिना नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ओपी अध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा छापेमारी के क्रम में एक बिना नंबर की हीरो बाइक पर सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2017 5:49 AM

पतरघट : पुलिस द्वारा मंगलवार की रात चार लोगों को दो लीटर अवैध देशी शराब सहित एक बिना नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ओपी अध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा छापेमारी के क्रम में एक बिना नंबर की हीरो बाइक पर सवार मधेपुरा जिले के धैलाढ़ थाना अंतर्गत बेलखड़ी बस्ती निवासी कल्याण सादा तथा गोलमा पंचायत के फोरसाहा बस्ती निवासी मनटुन सादा एवं नुनूलाल सादा को दो लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान तीनों गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मानीकपुर बस्ती निवासी भूपेंद्र यादव से देशी शराब खरीदी थी. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस द्वारा तत्क्षण ही त्वरित कार्रवाई कर भूपेंद्र यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान उसने क्षेत्र के कई शराब के कारोबारी के नामों का खुलासा किया है. इस बाबत ओपी अध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों पर उत्पाद अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version