17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तबादले के विरोध में सड़क पर उतर जताया आक्रोश

सहरसा : कोसी की धरती पर शायद पहली बार ऐसा मौका देखने को मिला हो कि किसी प्रशासनिक अधिकारी के तबादले की खबर को सुनने के बाद लोगों में मायूसी छा गयी. सहरसा सदर एसडीओ के पद पर करीब सात महीने पहले पदस्थापित सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल के तबादले की खबर से लोगों द्वारा सरकार […]

सहरसा : कोसी की धरती पर शायद पहली बार ऐसा मौका देखने को मिला हो कि किसी प्रशासनिक अधिकारी के तबादले की खबर को सुनने के बाद लोगों में मायूसी छा गयी. सहरसा सदर एसडीओ के पद पर करीब सात महीने पहले पदस्थापित सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल के तबादले की खबर से लोगों द्वारा सरकार के प्रति विरोध का स्वर उठने लगा. गुरुवार सुबह गुस्से मे शहर की जनता सड़क पर उतर आयी, इसका पुरजोर विरोध करने लगी. लोगों ने सरकार के आदेश का विरोध किया. सैकडों की संख्या में युवाओ की टोली ने स्थानीय शिवपुरी ढाला के समीप बीच सड़क को बांस-बल्ला से घेर सड़क मार्ग को पूरी तरह ठप कर दिया.

सड़क पर टायर जला आगजनी करते हुए सरकार के विरोध में नारेबाजी की. सदर एसडीओ का तबादला रोकने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. करीब तीन घंटे तक शिवपुरी की ओर जाने वाली मधेपुरा बाइपास व पचंगछिया जाने वाली सड़क बंद रही. इस विरोध प्रदर्शन मे स्थानीय शिवपुरी मुहल्ले के व्यवसायियों ने भी अपना समर्थन देते हुए अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी. विरोध जताने वाले मे पार्षद सुशांत कुमार सुमन, पंकज क्रांति, संजय सिंह, उमेश भगत, डिम्पल यादव, कौशल यादव, पप्पू पौदार, चंद्रकिशोर, राहुल यादव, राजा सहित सैकडो युवा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें