11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल से उग्रतारा मंदिर पहुंचे नये एसडीओ प्रशांत

महिषी : सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल के स्थानांतरण के बाद नवपदस्थापित आइएएस अधिकारी प्रशांत कुमार चिलुका ने रविवार को अहले सुबह जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर की दूरी को साइकिल चला कर तय किया. सदर एसडीओ श्री चिलुका मुख्यालय स्थित अतिप्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर पूजा अर्चना करने निकले थे. गांव में आगे-आगे साइकिल पर […]

महिषी : सदर एसडीओ सौरभ जोड़वाल के स्थानांतरण के बाद नवपदस्थापित आइएएस अधिकारी प्रशांत कुमार चिलुका ने रविवार को अहले सुबह जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर की दूरी को साइकिल चला कर तय किया. सदर एसडीओ श्री चिलुका मुख्यालय स्थित अतिप्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर पूजा अर्चना करने निकले थे.
गांव में आगे-आगे साइकिल पर सवार एसडीएम व पीठ पीछे अंगरक्षक सहित अन्य को देखकर ग्रामीणों में कौतुहल बढ़ा व दर्जनों बुद्धिजीवी ग्रामीण उनसे मिलने आ पहुंचे. जहां एसडीओ के साइकिल पर सवार होकर आने पर उनकी पर्यावरण के प्रति जागरूकता की प्रशंसा करते स्थानीय समस्याओं से रूबरू कराया. पूजा के बाद एसडीएम ने मंडन धाम पहुंच तत्कालीन इतिहास पर लोगों से जानकारी ली. दही व पेड़ा का स्वाद चखते व स्थानीय लोगों में मैथिली भाषा का संवाद सुन श्री चिलुका ने कहा कि लोगों ने बताया कि मैथिली अति मधुर भाषा है व अपने अल्प कार्यकाल में इस भाषा को सीखने का हर संभव प्रयास व अभिरूचि रखेंगे.
मौके पर मौजूद बीडीओ परशुराम सिंह व सीओ रमण प्रसाद वर्मा ने क्षेत्र में बाढ़ आपदा, तटबंध पूरब जलजमाव व कृषि योग भूमि के बंजर होने सहित अन्य मूलभूत समस्याओं की जानकारी दी. स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्र में बंदरों के उत्पात से फसलों की बर्वादी रोकने के लिए लंगुर मंगवाने का आग्रह किया. आगामी 18 नवंबर से होने वाले उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव की हो रही तैयारी का भी जायजा लिया. मौके पर मुखियापति सह पूर्व मुखिया गणेश बढ़ई, सरपंचपति आशुतोष चौधरी, पंसस शैलेंद्र कुमार झा, पंडित शत्रुघ्न चौधरी सहित दर्जनों लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें