पूर्व संध्या पर भगवान गणेश की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गाजे-बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा

कलशयात्रा में 108 कन्याओं ने लिया भाग

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 6:20 PM

कलशयात्रा में 108 कन्याओं ने लिया भाग सहरसा . नया बाजार स्थित बाबा नर्मदेश्वरनाथ महादेव माता पार्वती मनोकामना मंदिर परिसर में नवनिर्मित मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा से पहले गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश की पूजा-अर्चना के बाद उसे 108 कन्याओं ने सिर पर रख शहर भ्रमण किया. इस दौरान आगे आगे रथ पर सवार भगवान गणेश चल रहे थे. मंदिर के मुख्य पुरोहित पंडित विजय कुमार झा ने बताया कि कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर पूरे नया बाजार में भ्रमण करते वापस मंदिर परिसर पहुंची. जहां वैदिक मंत्रोचार के साथ गणेश सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गयी. शुक्रवार को भगवान गणेश की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा. भगवान गणेश के मंदिर का निर्माण करने वाले उद्योगपति घनश्याम चौधरी ने बताया कि कलश शोभा यात्रा के बाद खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान गणेश को मंदिर में स्थापित किया जायेगा. जिसके बाद भंडारा का भी आयोजन होगा. मंदिर के व्यवस्थापक विनय कुमार अजय ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कलश शोभा यात्रा निकलने के बाद इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे. भगवान गणेश के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version