किसानों को नि:शुल्क एटीपी का लाभ दे रहा वन विभाग

सहरसा : जिले में पेड़ पौधों के लगाने के इच्छुक किसानों को वन विभाग द्वारा मुफ्त पौधा दिया जा रहा है. इसके लिए किसानों को अपने जमीन संबंधी आवेदन देने होंगे. कृषि वानिकी योजना पॉपुलर एटीपी के लिए 5 दिसंबर तक विभाग में आवेदन देना होगा. जबकि मुख्यमंत्री निजी पॉपुलर पौधाशाला स्थापित करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 5:47 AM

सहरसा : जिले में पेड़ पौधों के लगाने के इच्छुक किसानों को वन विभाग द्वारा मुफ्त पौधा दिया जा रहा है. इसके लिए किसानों को अपने जमीन संबंधी आवेदन देने होंगे. कृषि वानिकी योजना पॉपुलर एटीपी के लिए 5 दिसंबर तक विभाग में आवेदन देना होगा. जबकि मुख्यमंत्री निजी पॉपुलर पौधाशाला स्थापित करने के लिए 30 नवंबर तक आवेदन लिए जायेंगे.

जानकारी देते वन प्रमंडल पदाधिकारी संजय प्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित इस योजना में जिले के सभी किसान जिन्हें अपनी निजी जमीन या लीज पर ली गयी जमीन उपलब्ध है, वैसे किसान अपनी जमीन संबंधी कागजातों के साथ विभाग में आवेदन देकर इसका लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके आवेदन के लिए अलग अलग तिथियां निर्धारित की गयी है.

मुख्यमंत्री निजी पॉपुलर पौधाशाला स्थापित करने के लिए 30 नवंबर तक एवं कृषि वानिकी योजना में शामिल होने के लिए 5 दिसंबर तक आवेदन लिए जायेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रपत्र विभाग में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि किसानों को पौधा लगाने के बाद प्रोत्साहन राशि देने की भी योजना है.

प्रथम वर्ष 10 रुपये प्रति पौधे, द्वितीय वर्ष 10 रुपये प्रति पौधा एवं तृतीय वर्ष 15 रुपये प्रति पौधा दिए जायेंगे. जानकारी देते उन्होंने बताया कि इसके अलावा वन विभाग का जिले में चार पौधाशाला है. जिसमें विभिन्न तरह के पौधे उपलब्ध हैं. किसानों के लिए यह पौधे मुफ्त दिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि जिले के सौर बाजार, नवहट्टा, सिमरी बख्तियारपुर एवं पटेल मैदान में विभाग का स्थायी पौधाशाला कार्य कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version