ऑटो पेड़ से टकराया, एक की मौत
एक दर्जन घायल सभी सुपौल के हैं निवासी कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के बसुदेवा चौक के समीप बुधवार सुबह एक ऑटो के अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा जाने के कारण ऑटो में सवार सुपौल निवासी दिनेश सिंह की पुत्री 13 वर्षीय आशा कुमारी की मौत हो गयी. जबकि ऑटो पर सवार मृतक के […]
एक दर्जन घायल
सभी सुपौल के हैं निवासी
कहरा : बनगांव थाना क्षेत्र के बसुदेवा चौक के समीप बुधवार सुबह एक ऑटो के अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा जाने के कारण ऑटो में सवार सुपौल निवासी दिनेश सिंह की पुत्री 13 वर्षीय आशा कुमारी की मौत हो गयी.
जबकि ऑटो पर सवार मृतक के परिजन रीना सिंह, आरती सिंह, भोला सिंह, मनीष सिंह सहित नवहट्टा थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी सुमित्रा देवी, छोटेलाल राम, चांदनी कुमारी, राहुल राम, सत्यम राम, सूरज राम जख्मी हो गये. ऑटो चालक ऑटो छोड़ फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बनगांव थाना एवं बरियाही स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दे एंबुलेंस मंगा सभी को इलाज के लिए बरियाही स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
जहां सभी खतरे से बाहर बताये गये. बनगांव थाना द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बिना नंबर की ऑटो को जब्त कर मृतक आशा कुमारी का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार सभी दिल्ली से पुरबिया एक्सप्रेस से मंगलवार रात सहरसा स्टेशन उतरे थे. जहां से वे लोग अपने-अपने घर जाने के लिए सवारी का इंतजाम करने लगे. लेकिन रात को कोई सवारी नहीं मिलने के कारण बुधवार सुबह एक ऑटो द्वारा ही अपने अपने घर के लिए रवाना हुए.
लेकिन बसुदेवा चौक के समीप अचानक ऑटो अनियंत्रित हो एक पेड़ से टकरा कर पलट गयी. जिससे आशा कुमारी का सर बुरी तरह कुचल गया एवं अन्य चोटिल हो गये. मृतक एवं उनके परिजन सुपौल स्टेशन चौक निवासी बताये गये हैं.