मंत्री का दौरा. तीन साल में खर्च होगी राशि, सड़कें होंगी चकाचक
Advertisement
आठ करोड़ से होगा कोसी का विकास
मंत्री का दौरा. तीन साल में खर्च होगी राशि, सड़कें होंगी चकाचक सड़क व कनेक्टिविटी के अन्य साधनों पर काम प्रमंडल की मुख्य सड़कें जून तक होंगी चकाचक सूबे के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा, अब देर नहीं जून तक ओवरब्रिज निर्माण कार्य होगा शुरू सहरसा : प्रमंडलीय मुख्यालय की सभी मुख्य […]
सड़क व कनेक्टिविटी के अन्य साधनों पर काम
प्रमंडल की मुख्य सड़कें जून तक होंगी चकाचक
सूबे के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा, अब देर नहीं
जून तक ओवरब्रिज निर्माण कार्य होगा शुरू
सहरसा : प्रमंडलीय मुख्यालय की सभी मुख्य सड़कों को युद्ध स्तर पर दुरुस्त करने का काम जल्द प्रारंभ किया जायेगा. उक्त बातें पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंद किशोर यादव ने परिसदन में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों के अलावा मुख्यालय की कुछ अन्य सड़कों को भी आगामी जून माह तक पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कोसी प्रमंडल के अन्य जिले सुपौल एवं मधेपुरा जिला मुख्यालय की भी सभी सड़कों को पथ निर्माण विभाग अपने अधीन लेकर निर्माण करायेगा. इसके लिए विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है. कोसी के विकास के लिए 8000 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना है. इस राशि से सड़क, पुल पुलिया का निर्माण व अन्य कनेक्टिविटी का काम 3 सालों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की सड़कें जो भी खराब हैं, उनमें से अधिकतर सड़कों का टेंडर हो गया है. उनका गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि सहरसा-सुपौल 327 ई सड़क को मोटरेबुल बनाने का काम जल्द प्रारंभ किया जायेगा. बंगाली बाजार में जून तक ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा.
महेशखूंट से लेकर सहरसा मधेपुरा होते हुए पूर्णिया एनएच 107 खस्ताहाल सड़क के निर्माण का कार्य शुरू किया जा रहा है. मधेपुरा से पूर्णिया तक का टेंडर हो चुका है. जिस पर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. तत्काल इन सड़कों के गड्ढे को भरने व मोटरेबुल बनाने का कार्य जून तक पूरा कर लिया जायेगा. डुमरी घाट पुल का निर्माण आगामी जून माह से पूर्व ही पूरा कर लिया जायेगा. सहरसा से दरभंगा को जोड़ने वाली गंडोल और विरौल के बीच बन रही सड़क 31 मार्च से पहले पूरी होगी.
सरकार कोसी प्रमंडल में तीन वर्ष के अंदर गुणवत्तापूर्ण सड़कों के निर्माण पर 8 हजार करोड़ खर्च करेगी. जिसमें अधिकांश राशि केंद्र सरकार खर्च करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दो उच्च स्तरीय पुल कोसी क्षेत्र को देने का कार्य किया है. एनएच 106 के फुलौत एवं उचेठ से सहरसा के बीच भेजा के निकट कोसी पर पुल निर्माण किया जायेगा. जिसका डीपीआर बनाया जा रहा है. प्रेस कॉंन्फ्रेंस में जिलाध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता, विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व विधायक संजीव कुमार झा, डॉ आलोक रंजन, सुरेंद्र यादव, कार्तिक सिंह, माधव चौधरी, राजीव रंजन, दिवाकर सिंह, शिवभूषण सिंह, शशिशेखर सम्राट, शंभुनाथ झा, सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, राजीव रंजन साह, चंदन सिंह, संजय वशिष्ठ, युगल भीमसेरिया, अभिषेक वर्धन, जयप्रकाश दास, रामसुंदर साहा, अनोज बबन, अंजन मिश्र, प्रवीण आनंद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement