209 कार्टून शराब बरामद
सदर थाना के दिघिया गांव में छापेमारी में बरामद हुई शराब सहरसा : सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी व थानाध्यक्ष आरके सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में दिघिया गांव के शत्रुघ्न यादव के घर 139 कार्टून […]
सदर थाना के दिघिया गांव में छापेमारी में बरामद हुई शराब
सहरसा : सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी व थानाध्यक्ष आरके सिंह के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में दिघिया गांव के शत्रुघ्न यादव के घर 139 कार्टून अंग्रेजी शराब व सुचैन यादव के घर 70 कार्टून शराब बरामद की गयी है. पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी से आसपास के इलाके में सक्रिय शराब माफिया दहशत में हैं. पुलिस द्वारा सुचैन यादव सहित दो लोगों को घर से गिरफ्तार किया गया है.
एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि गांव में शराब का अवैध कारोबार अशोक यादव द्वारा किया जा रहा है. पूर्व में भी नमकीन लदे ट्रक में अशोक यादव द्वारा लायी गयी शराब जब्त की गयी थी. अशोक यादव की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर कोर्ट के आदेश से इश्तिहार चिपका दिया गया है. गिरफ्तारी नहीं होने पर शराब माफिया के घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. ज्ञात हो कि शराब कारोबारी अशोक यादव को क्षेत्र के कई सफेदपोश नेताअों व व्यवसायियों का संरक्षण प्राप्त है.