आधार से हुई पहचान, मां-बाप के पास पहुंचा युवक

सोनवर्षाराज : मंदबुद्धि 17 वर्षीय युवक को लेकर बसनही थाना क्षेत्र के सहसौल पंचायत के गड़ेरी टोला में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. नौबत यहां तक पहुंच गयी कि एक पक्ष के लोगों को बंदी बनाकर बसनही थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस की हस्तक्षेप पर आधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2017 5:33 AM

सोनवर्षाराज : मंदबुद्धि 17 वर्षीय युवक को लेकर बसनही थाना क्षेत्र के सहसौल पंचायत के गड़ेरी टोला में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. नौबत यहां तक पहुंच गयी कि एक पक्ष के लोगों को बंदी बनाकर बसनही थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस की हस्तक्षेप पर आधार कार्ड की निशानदेही पर युवक को वास्तविक परिजन को सौंप दिया गया. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार, दशहरा के बाद एक 17 वर्षीय युवक मुसहरू कुमार गडेरी टोला में भरत मंडल के घर रह रहा था. भरत मंडल का भी एक 17 वर्षीय मंदबुद्धि पुत्र बेचन कुमार पिछले ढाई वर्ष से लापता है.

भरत कुमार मुसहरू को अपना पुत्र बेचन कुमार मान खुशी-खुशी रख रहा था. गडेरी टोल मे अनजान युवक के होने की जानकारी मिलने पर शुक्रवार की सुबह खगड़िया जिले के बैलदोर थाना क्षेत्र अंन्तगत तैलिहार पंचायत के कोहवा वासा निवासी मंधन शर्मा के परिजन छोटे लाल शर्मा, पांडव कुमार, चुन्ना कुमार, पप्पू शर्मा, जालो शर्मा वाहन से गडेरी टोला स्थित भरत मंडल के घर पहुंचे. मुसहरू को अपने साथ ले जाने लगे. जिस पर भरत मंडल की पत्नी ने यह कह कर विरोध किया कि यह मेरा पुत्र बेचन कुमार है.

इसके बाद विवाद बढ़ता देख ग्रामीणों ने बसनही थाना को सूचना देकर विवाद को सुलझाया. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि मुसहरू दरअसल गडेरी टोला निवासी भरत मंडल का ही पुत्र बेचन है. बसनही थानाध्यक्ष पवन पासवान ने दोनों के आधार कार्ड से जांच कर युवक की पहचान करा उसे सुपुर्द कर दिया.

Next Article

Exit mobile version