राघोपुर : थाना पुलिस ने सोमवार को राघोपुर बाजार के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बताया जाता है दोनों अंतरजिला अपराधी के विरुद्ध सुपौल, सहरसा, मधेपुरा व अररिया जिले के विभिन्न थाने में लूट, डकैती, अपहरण व वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
वीरपुर डीएसपी सुधीर कुमार ने मंगलवार को थाना परिसर में जानकारी देते हुए बताया कि थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी सहित पुलिस बल सोमवार को राघोपुर रेलवे ढाला के समीप वाहन चेकिंग कर रहा था कि उसी क्रम में टिभीएस फोनिक्स बीआर 43 जे 0136 बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने का प्रयास किया. भागते देख पुलिस ने युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधी राघोपुर थाना क्षेत्र स्थित नारहा वेरदह निवासी गुड्डू सिंह बताया जा रहा है.
जबकि दूसरा अपराधी सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा निवासी संतोष सिंह है. बताया कि अपराधी संतोष सिंह राघोपुर रेलवे ढाला के समीप गंगा चौधरी के मकान में भाड़े पर रहता है. पुलिस ने शक के आधार पर जब उक्त मकान पहुंचा तो उक्त आरोपी भागने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, सअनि विजय कुमार सिंह, सिपाही राजेश कुमार व प्रिंस कुमार विभूति ने उक्त दोनों आरोपी को अपने कब्जे में लेकर भाड़े के मकान की तलाशी ली तो घर से विभिन्न प्रकार के गाड़ी का नंबर प्लेट, डिक्की, मोबाइल फोन, गाड़ी के रजिस्ट्रेशन बुक, चेक बुक सहित अन्य कागजात बरामद किया गया. वहीं बरामद एक बाइक का कागजात जो कटिहार जिला का था, उसके बारे में पूछा गया तो आरोपी गुड्डू सिंह बताया कि एक बैंक एजेंट का गाड़ी, रुपैया एवं मोबाइल फोन कुछ दिन पूर्व लुटा था. एसडीपीओ सुधीर कुमार ने बताया कि कुछ माह पूर्व अररिया जिले के बंधन बैंक कर्मी से ग्लेमर बाइक सहित 01 लाख 12 हजार रुपये की लूट की गई थी. जिस घटना का प्राथमिकी अररिया जिला के सिमराहा थाना में दर्ज है. बताया कि उक्त घटना में अन्य आरोपी सहित गुड्डू सिंह भी अभियुक्त है. बताया कि राघोपुर थाना में 05, करजाइन थाना में 03, पिपरा थाना में 02, अररिया जिला के फारबिसगंज थाना में 02, सिमराहा थाना में 01 मामला दर्ज है. वहीं दूसरा आरोपी संतोष कुमार सिंह के विरुद्ध बख्तियारपुर थाना में चोरी का कांड 250/07 अंकित है. उक्त आरोपी सहरसा कोर्ट हाजत से एक बार फरार भी हुआ था जिसका कांड 85/12 दर्ज है. दोनों आरोपी के विरुद्ध राघोपुर थाना कांड संख्या 223/17 दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.