सेविका सात दिनों में शौचालय बनवाएं, नहीं तो बंद होगा वेतन

आलमनगर : प्रखंड के बाल विकास परियोजना परिसर स्थित सभागार में सभी सेविकाओं की बैठक बीडीओ मिनहा अहमद की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि सभी सेविका व सहायिका के घर में शौचालय होना अनिवार्य है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर जिनके घर में शौचालय नहीं है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 5:14 AM

आलमनगर : प्रखंड के बाल विकास परियोजना परिसर स्थित सभागार में सभी सेविकाओं की बैठक बीडीओ मिनहा अहमद की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि सभी सेविका व सहायिका के घर में शौचालय होना अनिवार्य है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर जिनके घर में शौचालय नहीं है वह सात दिनों में शौचालय निर्माण कार्य आरंभ कर दें. अन्यथा वैसे सेविका व सहायिका के वेतन रोकने के लिए संबंधित पदाधिकारी को भेजा जायेगा.

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाली टीएचआर भी उन्हीं लोगों को मिले. जिनके घर में शौचालय हो. उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में जब तक शौचालय का निर्माण नहीं होगा. तब तक प्रखंड पूर्णता निर्मल नहीं हो सकता है. वही उपस्थित सेविकाओं ने शौचालय निर्माण को लेकर सर्टिफिकेट जमा किया गया.

एलएस रूबीना खातून, सरिता कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष मधुबाला देवी, सेविका शमिला देवी, मीरा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, गीता कुमारी, हाजरा खातून, रंजना गुप्ता, फूल कुमारी, कंचन देवी, आशा कुमारी, अन्नपूर्णा देवी आदि मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version