पछुआ हवा ने बढ़ायी ठंड निकलने लगे गर्म कपड़े

बदलते मौसम को नहीं करें नजर अंदाज सहरसा : मंगलवार की सुबह से पछुआ हवा बहने से मौसम में भी अचानक आ गया है. लोगों को ठंडक महसूस हुई अौर गर्म कपड़े भी निकल आये. इस साल अब तक लोगों को ठंड का खास एहसास नहीं हो रहा था. लेकिन मंगलवार को अचानक मौसम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 5:18 AM

बदलते मौसम को नहीं करें नजर अंदाज

सहरसा : मंगलवार की सुबह से पछुआ हवा बहने से मौसम में भी अचानक आ गया है. लोगों को ठंडक महसूस हुई अौर गर्म कपड़े भी निकल आये. इस साल अब तक लोगों को ठंड का खास एहसास नहीं हो रहा था. लेकिन मंगलवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ. सुबह से ही पछुआ हवा चल रही है. कार्यालय जाने वाले लोगों के शरीर पर गर्म कपड़े के रूप में हाफ स्वेटर, जैकेट व बंडी नजर आने लगा. बड़े बुजुर्गों का कहना है कि ठंड की दस्तक व उसके विदाई को कभी भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए.
क्योंकि ठंड के प्रति ज्यादा जवाबदेह नहीं रखने से या लापरवाही बरतने पर ठंड लगने का ज्यादा डर रहता है. इसलिए घर से बाहर निकलने पर जरूर गर्म कपड़ा अपने साथ में लेकर निकलना चाहिए. चिकित्सक का भी कहना है कि इस बदलते मौसम में छोटे बच्चे व बुजुर्गों का ख्याल रखना भी जरूरी है. ताकि ठंड से बचाव किया जा सके. ठंड को लेकर गर्म कपड़े के बाजार में रौनक आने लगी है. लोग दुकान पर पहुंचने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version