आइसीआइसीआइ बैंक के खाते से गायब हो रहे हैं रुपये
सहरसा : डिजिटल धोखाधड़ी का एक मामला आइसीआइसीआइ के सहरसा स्थित बैंक शाखा से प्रकाश में आया है. मामला बैंक से जुड़ा हो सकता है या साइबर क्राइम से, अनुसंधान होने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ सकेगी. मीर टोला निवासी रेशमा बानो के बैंक अकाउंट 18110 15018 14 से एक लाख दस हजार […]
सहरसा : डिजिटल धोखाधड़ी का एक मामला आइसीआइसीआइ के सहरसा स्थित बैंक शाखा से प्रकाश में आया है. मामला बैंक से जुड़ा हो सकता है या साइबर क्राइम से, अनुसंधान होने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ सकेगी. मीर टोला निवासी रेशमा बानो के बैंक अकाउंट 18110 15018 14 से एक लाख दस हजार 349 रुपये निकाले गये. इस अकाउंट से निकाले गये पैसों से मोबाइल रिचार्ज व फंड ट्रांसफर होता रहा. लेकिन खाताधारक को इसकी भनक भी नहीं मिली.
नोटबंदी के बाद से खाताधारी ने इस खाते से पैसा नहीं निकाला और 6 सितंबर 17 से 11 सितंबर 17 के बीच कई लेन-देन अन्य बैंक खाते से किये गये. संयोगबस पासबुक अपडेट करने के बाद इसकी जानकारी सामने आयी. रेशमा बानो के पति सफदरे आजम ने बताया कि बैंक की मिली भगत से ऐसा हुआ है. क्योंकि खातेदारी का मोबाइल सेवा 7070845328 है जबकि खाता में इंट्री 70708 45321 है. ताज्जुब की बात है कि इस खाते में बिना मांगे इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी दी गयी है, तो पासवर्ड किसने दिया. स्टेट बैंक के जिन तीन खातों में पैसे भेजे गये उससे भी जानकारी ली जा सकती है. साथ ही मोबाइल भी रिचार्ज किया गया.