चोरी छिपे बोटिंग कर रहे पांच लोग गिरफ्तार
घेराबंदी से बोट निकाल करने लगा बोटिंग तीन लड़के भागे, बोट को किया क्षतिग्रस्त सहरसा : शहर के मत्स्यगंधा जलाशय में गुरुवार की देर रात बोटिंग कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में रक्तकाली मंदिर प्रबंधन समिति के व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग दो बजे […]
घेराबंदी से बोट निकाल करने लगा बोटिंग
तीन लड़के भागे, बोट को किया क्षतिग्रस्त
सहरसा : शहर के मत्स्यगंधा जलाशय में गुरुवार की देर रात बोटिंग कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में रक्तकाली मंदिर प्रबंधन समिति के व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग दो बजे आठ लड़के मत्स्यगंधा जलाशय की घेराबंदी को फांद कर रस्सी खोल दो बोट निकाल लिया और बोटिंग करने लगा. तीन लड़के बोट लेकर भाग गये और पानी के किनारे क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी मिलने पर पांच लड़को को वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने पकड़कर सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. सबों को पुलिस अपने साथ थाना ले आयी.
मामले की जानकारी देते सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार कर सदर थाना लाया गया है. मंदिर व्यवस्थापक के द्वारा आवेदन मिला है. इस मामले की जांच की जा रही है आगे की कार्रवाई की जा रही है.