120 लीटर शराब के साथ ड्राइवर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने पकड़ी मशालेदार शराब की खेप सहरसा : उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को भारी मात्रा में देशी मसालेदार शराब बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल के नेतृत्व में बैजनाथपुर में छापेमारी हुई. गहन जांच के बाद सूमो विक्टा में छिपाकर रखे गये 6 सौ पाउच में 120 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 3:55 AM

उत्पाद विभाग ने पकड़ी मशालेदार शराब की खेप

सहरसा : उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को भारी मात्रा में देशी मसालेदार शराब बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल के नेतृत्व में बैजनाथपुर में छापेमारी हुई. गहन जांच के बाद सूमो विक्टा में छिपाकर रखे गये 6 सौ पाउच में 120 लीटर मसालेदार शराब बरामद किया गया. ड्राइवर के पीछे के बैठने वाली सीट के नीचे एवं पीछे की डिक्की के नीचे जगह बना कर यह शराब का पाउच रखा गया था.
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक प्रभुनाथ सिंह एवं अन्य के नेतृत्व में बैजनाथपुर चौक पर वाहनों की जांच की गई थी. उन्होंने बताया कि तत्काल गाड़ी को जब्त कर ड्राइवर अमर कुमार भगत के साथ उत्पाद बैरक लाया गया है. ड्राइवर से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम अमर कुमार भगत, बैजनाथपुर निवासी बताया. ड्राइवर के दिये गये बयान के अनुसार उक्त गाड़ी मधेपुरा जिला अंतर्गत शंकरपुर निवासी रौनक सिंह की है. उन्होंने बताया कि बैजनाथपुर पहुंच कर गाड़ी मालिक ने उन्हें गाड़ी दी एवं गाड़ी को परसरमा ले जाने को कहा.

Next Article

Exit mobile version