पान विक्रेता को मारी गोली, सड़क जाम

अपराध. शहर में लगातार हो रही अापराधिक घटनाओं से दहशत, पुलिसिंग पर उठ रहे सवाल घायल संतोष की स्थिति गंभीर, निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाज स्थानीय लोगों व भाकपा माले ने कचहरी चौक को जाम कर जताया विरोध पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हथियारबंद अपराधी सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 4:58 AM

अपराध. शहर में लगातार हो रही अापराधिक घटनाओं से दहशत, पुलिसिंग पर उठ रहे सवाल

घायल संतोष की स्थिति गंभीर, निजी नर्सिंग होम में चल रहा इलाज
स्थानीय लोगों व भाकपा माले ने कचहरी चौक को जाम कर जताया विरोध
पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हथियारबंद अपराधी
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में अपराधियों व पुलिस के बीच लुका छिपी का खेल लगातार जारी है. पुलिस घटना के बाद जब तक मामले की छानबीन में जुटती है, तब तक अपराधी दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दे देते हैं. सदर थाना से कुछ दूरी पर ही विश्वकर्मा ढाला के समीप शुक्रवार की देर रात एक पान विक्रेता गौतम नगर निवासी संतोष चौरसिया को अपराधियों ने गोली मार जख्मी कर दिया. गोली संतोष के पेट में लगी है. उसका इलाज गांधी पथ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.
चिकित्सकों के अनुसार जख्मी की हालत गंभीर है. परिजनों ने बताया कि अन्य दिनों की तरह वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था कि रास्ते में किसी ने गोली मार दी.
गोली लगने के बाद भी वह जख्मी हालत में घर पहुंच परिजन को मामले की जानकारी दी. इसके बाद उसे इलाज के लिए ले जाया गया. जख्मी के होश में नहीं रहने के कारण पुलिस बयान नहीं ले सकी है. बयान के बाद ही अपराधियों की जानकारी व गोली मारने का कारण सामने आ पायेगा. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह ने घटनास्थल व अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन की.
मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही अपराधियों ने दिनदहाड़े एक माइक्रोफिनांस कंपनी के एक कर्मी से एक लाख 61 हजार की लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी थी. पुलिस को लूट मामले का उद्भेन तो दूर एक अपराधी को भी गिरफ्तार नहीं कर पायी थी कि अपराधियों ने गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दे दिया.

Next Article

Exit mobile version