कोसी कूटनीति शिखर सम्मेलन में जुटेंगे नामचीन विद्वान
सम्मेलन में कोसी, सीमांचल, मिथिलांचल के छात्र व युवा लेंगे भाग दो दिवसीय कार्यक्रम में कई सत्र होंगे आयोजित मैथिली भाषा के प्रभाव एवं प्रसार पर एक विशेष सत्र विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर युवा रखेंगे अपनी राय सहरसा : युवाओं में राजनीतिक एवं सामाजिक चेतना जागृत करने व उनके विचारों को प्रभावी मंच प्रदान करने […]
सम्मेलन में कोसी, सीमांचल, मिथिलांचल के छात्र व युवा लेंगे भाग
दो दिवसीय कार्यक्रम में कई सत्र होंगे आयोजित
मैथिली भाषा के प्रभाव एवं प्रसार पर एक विशेष सत्र
विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर युवा रखेंगे अपनी राय
सहरसा : युवाओं में राजनीतिक एवं सामाजिक चेतना जागृत करने व उनके विचारों को प्रभावी मंच प्रदान करने के उद्देश्य से मई में सहरसा में कोसी कूटनीति शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन में कोसी, सीमांचल, मिथिलांचल के छात्र एवं युवा भाग लेंगे. सम्मेलन में देश के कई नामचीन विद्वान विभिन्न सत्रों में युवाओं को संबोधित करेंगे. आयोजन समिति से जुड़े अभिनव नारायण झा एवं सोमू आनंद ने बताया कि आज देश में युवाओं की आबादी सबसे अधिक है
. राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की महती भूमिका है. नीति निर्धारण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संसद की तर्ज पर ऐसे आयोजन बड़े शहरों में होते रहते हैं. लेकिन ग्रामीण एवं छोटे शहर के युवाओं को अपने विचार प्रकट करने का मंच नहीं मिल पाता था. सम्मेलन में लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा एवं सर्वदलीय बैठक की तर्ज पर विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर युवा अपनी राय रखेंगे. दो दिवसीय कार्यक्रम में कई सत्र आयोजित होंगे. जिसमें लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी,
ग्रामीण भारत के उत्थान की कार्ययोजना, कृषक जीवन एवं कृषि समस्या, नारी सशक्तिकरण जैसे विषयों पर चर्चा होगी एवं इससे सामने आये विचारों को राज्य एवं केंद्र सरकार को प्रस्ताव के रूप में भेजा जायेगा. इसके अलावा मैथिली भाषा के प्रभाव एवं प्रसार पर एक विशेष सत्र आयोजित किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए मोनू झा, उज्ज्वल ठाकुर, मोनू बाबू, पिंटू शर्मा, राजा रवि, संजय वत्स, महेंद्र कुमार, शाहनवाज आलम एवं अन्य जुटे हुए हैं.