बोले सदर एसडीओ, आठ दिनों के अंदर शुरू हो जायेगा ड्रेनेज निर्माण

ड्रेनेज निर्माण में देरी व जनता की परेशानी को किया था प्रकाशित सहरसा : गुरुवार को प्रभात खबर में ‘शहर में नाला नहीं, सिर्फ योजना बनाते रहेंगे जनाब’ शीर्षक से ड्रेनेज निर्माण में देरी व जनता की परेशानी से स्टोरी के माध्यम से अवगत कराया गया था. ज्ञात हो कि बुडको को टेंडर के माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 5:36 AM

ड्रेनेज निर्माण में देरी व जनता की परेशानी को किया था प्रकाशित

सहरसा : गुरुवार को प्रभात खबर में ‘शहर में नाला नहीं, सिर्फ योजना बनाते रहेंगे जनाब’ शीर्षक से ड्रेनेज निर्माण में देरी व जनता की परेशानी से स्टोरी के माध्यम से अवगत कराया गया था. ज्ञात हो कि बुडको को टेंडर के माध्यम से शहर को जलजमाव से मुक्ति के लिए ड्रेनेज बना जलनिकासी का कार्य सौंपा गया है. खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन की तंद्रा भंग हुई. प्रशासन ने शीघ्र कार्य शुरु कराये जाने का आश्वासन दिया है. सदर एसडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि आठ दिनों के अंदर शहर में ड्रेनेज निर्माण का कार्य शुरु किया जायेगा. उन्होंने बताया कि किस जगह से कार्य शुरु हो इसकी पड़ताल संबंधित कंपनी के द्वारा की जा रही है. कंपनी के कर्मी भी ड्रेनेज निर्माण को युद्धस्तर पर पूरा करने के लिए तैयार है.
लगभग 54 करोड़ आवंटित है राशि: शहर में ड्रेनेज निर्माण के लिए गुगल मैप के जरिये किये गये सर्वे के बाद जलनिकासी का रूट मैप भी जारी कर दिया गया है. इसके तहत शहर के सभी वार्ड व मुख्य मार्गों को जोड़ने की कोशिश की गयी है. इस कार्य के लिए पहले चरण में 54 करोड़ रुपये की राशि भी आवंटित कर दी गयी है. ज्ञात हो कि मुख्य नाला के बन जाने के बाद गली मोहल्ले के छोटे नाले को ड्रेनेज से जोड़ा जायेगा. जिसके बाद जलनिकासी सुगम होने पर शहर के लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिल जायेगी.
इन जगहों पर है विकट स्थिति: शहर के न्यू कॉलनी, नया बाजार, गांधी पथ, बटराहा, कृष्णा नगर, भारतीय नगर, प्रशांत मोड़ के समीप बारिश से पूर्व ड्रेनेज निर्माण की आवश्यकता है. इन जगहों पर बारिश के दिनों में नाला का पानी ओवरफ्लो होने से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है. मुख्य मार्ग पर जलजमाव से राहगीरों को परेशानी व स्थानीय व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित होता है.

Next Article

Exit mobile version