दो कार्टून शराब के साथ दो गिरफ्तार, बाइक जब्त

सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई कार्रवाई सहरसा : सदर थाना पुलिस शराब कारोबारी व शौकीनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरूवार को सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलों ने कृष्णा नगर वार्ड नंबर 20 व 22 के सीमा पर ग्लैमर बाइक (बीआर 19 बी 8581) पर सवार दो युवकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 5:43 AM

सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

सहरसा : सदर थाना पुलिस शराब कारोबारी व शौकीनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरूवार को सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलों ने कृष्णा नगर वार्ड नंबर 20 व 22 के सीमा पर ग्लैमर बाइक (बीआर 19 बी 8581) पर सवार दो युवकों बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही निवासी मो सद्दाम व रौशन कुमार को दो कार्टून शराब के साथ गिरफ्तार किया. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि सुचना मिली कि शराब कारोबारी शराब लेकर आ रहा है. जिसके बाद सअनि नुकुल पासवान व अन्य के साथ सूचना के सत्यापन में पहुंचा तो बाइक पर सवार दो युवक बीच में बोरा में शराब की पेटी लेकर जा रहा था.
उसे रूकने का इशारा करने पर वह भागने का प्रयास किया. जिसे सहयोगियों के सहयोग से पकड़ा गया. जांच के दौरान बोरा में रखा रॉयल स्टैग ब्रांड जिसपर सेल्स इन हरियाणा लिखा था बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि 180 एमएल का 48 बोतल व 375 एमएल का 24 बोतल शराब बरामद किया गया है. दोनों युवकों से पूछताछ के दौरान कई शराब कारोबारी का नाम प्रशासन के सामने आया है. जिसपर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और बाइक को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version