बिजली बिल नहीं मिलता पप्पू आकर ले लेता है पैसा

उपभोक्ताओं ने विभाग के अधिकारियों से की शिकायत पतरघट : किशनपुर पंचायत के अंतर्गत बजराहा बस्ती के दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के कार्यपालक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सहित कनीय विद्युत अभियंता पतरघट को आवेदन दिया है. उपभोक्ताओं ने कहा है कि उनके पंचायत के बजराहा बस्ती के दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 5:22 AM

उपभोक्ताओं ने विभाग के अधिकारियों से की शिकायत

पतरघट : किशनपुर पंचायत के अंतर्गत बजराहा बस्ती के दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के कार्यपालक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सहित कनीय विद्युत अभियंता पतरघट को आवेदन दिया है. उपभोक्ताओं ने कहा है कि उनके पंचायत के बजराहा बस्ती के दर्जनों बिजली उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा करीब दो वर्षों से बिजली बिल नहीं दिया जा रहा है. उसके एवज में विभाग का ही कर्मी आरआरएफ पप्पू कुमार बिजली का नया कनेक्शन दिलाने व पुराना कनेक्शन नहीं काटे जाने के लिए प्रति माह 1500 रुपये ले रहा है. उपभोक्ताओं ने कहा कि जब वे उनसे बिजली विपत्र की मांग करते हैं तो वह डरा-धमका कर चुप करा देता है.
लिहाजा वे सहमे रहते हैं. उपभोक्ता शशिभूषण साह, हीरालाल साह, शालेश्वर मंडल, संजीव कुमार, प्रकाश पंडित, हरिनंदन साह सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि पप्पू की मनमानी से समय पर पैसा नहीं देने कारण कनेक्शन काट कर केस में फंसाने की धमकी भी दी जाती है. उपभोक्ताओं ने कहा कि वे बिल की समस्या के निदान के लिए दौड़ते थक चुके हैं. लेकिन आज तक समस्या का निदान नहीं हो सका है. उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से मांग की है कि अगर विभाग ससमय बिल उपलब्ध नहीं कराएगी तो वे पावर ग्रिड पतरघट के समक्ष अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे. जेइ मो अदनान अंसारी ने कहा कि उन्हें भी मामले की जानकारी है. अबिलंब समस्या का समाधान कर पप्पू के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version