मांगें नहीं होंगी पूरी, तो हड़ताल रहेगी जारी
सहरसा : अपनी मांगों के समर्थन में राज्य एएनएम संविदा कर्मचारी संघ ने बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल कर्मी सुपर मार्केट से निकल आयुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां प्रदर्शन धरना में तब्दील हो गया. इसमें शामिल एएनएम नीतीश कुमार मुर्दाबाद, समान काम के बदले समान वेतन देना होगा, […]
सहरसा : अपनी मांगों के समर्थन में राज्य एएनएम संविदा कर्मचारी संघ ने बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल कर्मी सुपर मार्केट से निकल आयुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां प्रदर्शन धरना में तब्दील हो गया. इसमें शामिल एएनएम नीतीश कुमार मुर्दाबाद, समान काम के बदले समान वेतन देना होगा, सेवा स्थायी करनी होगी जैसे नारे लगा रही थी. प्रदर्शन का नेतृत्व संघ की सहरसा जिलाध्यक्ष संध्या कुमारी, जिला सचिव रिंकी कुमारी, सुपौल जिलाध्यक्ष कुमारी सारिका, कल्याणी कुमारी, प्रीति कुमारी, उमा कुमारी, माधव प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, मो इजहार, सूर्यनारायण दिनकर, किशोर कुमार पाठक ने किया. मौके पर संघ ने घोषणा की कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगी. धरना को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि संविदा पर बहाल एएनएम अपनी सेवा के नियमित करने व समान काम के बदले समान वेतन की मांग की पूर्ति के लिए 34 दिनों से हड़ताल पर हैं.
उन्होंने कहा कि विभाग के आदेश के बाद भी बढ़े मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्गत आदेशों को लागू करवाने व रिक्ति के विरुद्ध सेवा नियमित करने को लेकर संविदाकर्मी हड़ताल पर जाने को भी विवश हुए हैं. सभा को ललन कुमार झा, सूर्यनारायण दिनकर, मो इजहार, अमरेंद्र कुमार सिंह, रिंकी कुमारी, सारिका कुमारी, प्रीति कुमारी, मीना कुमारी, निर्मला कुमारी ने भी संबोधित किया.