11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम डिलिवरी के नाम पर वेंडर वसूलता है रुपया

रसीद से ज्यादा रुपये की होती है वसूली 40 से 60 रुपये तक लेते हैं अतिरिक्त चार्ज सहरसा : आम आदमी को सुविधा देने के नाम पर ठगी हो रही है. जिले में संचालित गैस एजेंसियां होम डिलिवरी के नाम पर ग्राहकों से रुपया तो वसूल रही है, लेकिन घर तक गैस पहुंचाने वाले वेंडर […]

रसीद से ज्यादा रुपये की होती है वसूली
40 से 60 रुपये तक लेते हैं अतिरिक्त चार्ज
सहरसा : आम आदमी को सुविधा देने के नाम पर ठगी हो रही है. जिले में संचालित गैस एजेंसियां होम डिलिवरी के नाम पर ग्राहकों से रुपया तो वसूल रही है, लेकिन घर तक गैस पहुंचाने वाले वेंडर भी मनमानी कर चालीस से पचास रुपये प्रति सिलेंडर की दर से खुलेआम वसूली कर रहे हैं, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और है.
गैस एजेंसी होम डिलिवरी के मद में ली गयी राशि वेंडर को देने के बजाय स्वयं हजम कर रही है. इसका खामियाजा पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है. फिलवक्त जिले में गैस उपभोक्ता को 826 रुपये की रसीद दी जा रही है, जबकि ग्राहक से वेंडर 900 रुपया वसूल रहा है. केंद्र व राज्य की सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कोशिश जिले के गैस वितरकों के पास दम तोड़ रही है. जिला प्रशासन की उदासीनता की वजह से ग्राहकों का शोषण लगातार जारी है.
सिलिंडर मिलना ही बड़ी बात: अली नगर निवासी मो अरमान इंडेन गैस एजेंसी के उपभोक्ता हैं. अरमान ने बताया कि उन्होंने जब से एलपीजी कनेक्शन लिया है, उन्हें हमेशा वेंडर को डिलिवरी चार्ज देना पड़ा है. उन्होंने एजेंसी पर इसकी शिकायत की तो कह दिया गया कि कनेक्शन दूसरी एजेंसी में ट्रांसफर करवा लो. नया बाजार के रहने वाले विशाल ने बताया कि इलाके में गैस सिलिंडर की मारामारी रहती है. समय पर सिलिंडर मिल जाय, यही बड़ी बात है.
होम डिलिवरी के समय वेंडर से कौन झगड़ा लड़ाई करे. बिहरा के शिवनारायण साह कहते हैं कि एचपी का कनेक्शन है, वेंडर ऑटो से आता है. गैस डिलिवरी के समय 60 रुपया अतिरिक्त लेने के बाद ही सिलेंडर देता है. लोग बताते हैं कि ज्यादा राशि नहीं देने पर वेंडर दुबारा गैस लेकर भी नहीं आता है. शहर में सैकड़ों लोग इस समस्या से त्रस्त हैं. शहर के सुचेन कुमार, सुमित कुमार, प्रेम, सुमन झा बताते हैं कि वेंडर की मनमानियों पर रोक लगा पाने में गैस एजेंसियां भी नाकाम साबित हो रही हैं. इसका खामियाजा एलपीजी उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है.
कर सकते हैं शिकायत
समय पर गैस नहीं मिलने या अधिक पैसे मांगने पर वेंडर के खिलाफ संबंधित गैस एजेंसी में शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. यहां पर सुनवाई नहीं होने पर डायरेक्ट कंपनी के अधिकारियों से शिकायत कर सकते हैं. इसका नंबर एजेंसी के डिस्प्ले बोर्ड पर अंकित रहता है.
आप भी हैं पीड़ित तो, हमें बतायें
जिले में संचालित एलपीजी गैस एजेंसी व उसके वेंडर द्वारा होम डिलिवरी के नाम पर लिये जा रहे अतिरिक्त राशि से आप भी परेशान हैं, तो अपने उपभोक्ता संख्या व एजेंसी का जिक्र करते हुए बतायें अपनी पीड़ा. हमारा व्हाट्सएप : 9431807274, मेल : kumarashishin85@gmail.com

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें