विकास को ले गोलबंद हैं वोटर
सहरसा : सूबे के अनुसूचित जाति व कल्याण मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी मंत्री जीतन राम मांझी ने जदयू प्रत्याशी सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के पक्ष में क्षेत्र भ्रमण किया. शनिवार को एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में खासकर महादलित वर्गो के विकास को लेकर […]
सहरसा : सूबे के अनुसूचित जाति व कल्याण मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी मंत्री जीतन राम मांझी ने जदयू प्रत्याशी सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के पक्ष में क्षेत्र भ्रमण किया. शनिवार को एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में खासकर महादलित वर्गो के विकास को लेकर किये गये कार्य के कारण कोसी क्षेत्र के महादलित मतदाता जदयू प्रत्याशी को लेकर पूरी तरह गोलबंद है.
उन्होंने कहा कि बिहार के आठ साल के शासन में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास को देखते हुए क्षेत्र की जनता किसी भी बहकावे में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि शरद यादव जैसे स्वच्छ छवि के राष्ट्रीय नेता इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसने देश के सर्वोच्च संसद में भी सर्वश्रेष्ठ सांसद की उपाधि हासिल कर कोसी क्षेत्र को गौरन्वातिव करने का काम किया है.
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते कहा कि ये पार्टी पूंजीपति व अमीरों की बदौलत प्रचार व मीडिया के माध्यम से देश के लोगों में भ्रम फैला रही है. उन्होंने बिहार के बढ़ते विकास की कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए शरद यादव को जिताने के लिए लोगों से अपील की. इस मौके पर सोनवर्षा के जदयू विधायक रत्नेश सादा भी मौजूद थे.