ज्वेलर्स व चाय दुकानदार के घर शराब बरामद, गिरफ्तार
सहरसा : सदर थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर मारूफगंज रोड से सटे वार्ड नंबर 22 में स्टेशन रोड में गहना ज्वेलर्स के संचालक अशोक स्वर्णकार की चहारदीवारी के अंदर से व मध्य विद्यालय सहरसा पश्चिमी महावीर चौक के मुख्य द्वार पर चाय दुकान के संचालक गणेश स्वर्णकार के घर के […]
सहरसा : सदर थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर मारूफगंज रोड से सटे वार्ड नंबर 22 में स्टेशन रोड में गहना ज्वेलर्स के संचालक अशोक स्वर्णकार की चहारदीवारी के अंदर से व मध्य विद्यालय सहरसा पश्चिमी महावीर चौक के मुख्य द्वार पर चाय दुकान के संचालक गणेश स्वर्णकार के घर के शौचालय में छिपा कर रखे गये शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, सदर थाना की पैंथर टीम के जितेंद्र कुमार, प्रभु कुमार, जयराम कुमार व विमल कुमार को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 22 स्थित अशोक स्वर्णकार की चहारदीवारी व गणेश स्वर्णकार के घर में शराब है.
जिसके बाद सूचना पर जब छापेमारी की गयी तो चहारदीवारी से एक कार्टून आरएस ब्रांड का अंग्रेजी शराब व शौचालय से बैग में रखे लगभग एक कार्टून आरएस ब्रांड का शराब व एक ब्लाइंडर प्राइड बरामद किया गया. वहीं दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. छापेमारी में पुअनि कमलेश कुमार, सअनि जयकृष्ण पांडेय सहित जवान शामिल थे.