ज्वेलर्स व चाय दुकानदार के घर शराब बरामद, गिरफ्तार

अपराध. सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी सहरसा : सदर थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर मारूफगंज रोड से सटे वार्ड नंबर 22 में स्टेशन रोड में गहना ज्वेलर्स के संचालक अशोक स्वर्णकार की चहारदीवारी के अंदर से व मध्य विद्यालय सहरसा पश्चिमी महावीर चौक के मुख्य द्वार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2017 4:20 AM

अपराध. सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी

सहरसा : सदर थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर मारूफगंज रोड से सटे वार्ड नंबर 22 में स्टेशन रोड में गहना ज्वेलर्स के संचालक अशोक स्वर्णकार की चहारदीवारी के अंदर से व मध्य विद्यालय सहरसा पश्चिमी महावीर चौक के मुख्य द्वार पर चाय दुकान के संचालक गणेश स्वर्णकार के घर के शौचालय में छिपा कर रखे गये शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार, सदर थाना की पैंथर टीम के जितेंद्र कुमार, प्रभु कुमार, जयराम कुमार व विमल कुमार को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 22 स्थित अशोक स्वर्णकार की चहारदीवारी व गणेश स्वर्णकार के घर में शराब है. जिसके बाद सूचना पर जब छापेमारी की गयी तो चहारदीवारी से एक कार्टून आरएस ब्रांड का अंग्रेजी शराब व शौचालय से बैग में रखे लगभग एक कार्टून आरएस ब्रांड का शराब व एक ब्लाइंडर प्राइड बरामद किया गया. वहीं दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. छापेमारी में पुअनि कमलेश कुमार, सअनि जयकृष्ण पांडेय सहित जवान शामिल थे.
अंडे के साथ शराब : पुलिस की कार्रवाई के बाद लोगों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गयी. लोगों ने दबी जुबान से कहा कि गणेश चाय बेचता था. ठंडा में अंडा का भी कारोबार करता था. जिसके साथ शराब भी उपलब्ध करवाता था. जिसके कारण देर शाम के बाद अंडा व शराब के शौकीन की भीड़ लगी रहती थी. अचानक मारूफगंज मुख्य मार्ग से सटे गली में पुलिस की सक्रियता देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस के आने की भनक मिलते ही गणेश के मुख्य द्वार में ताला लटक गया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिली.
सोने के साथ शराब : स्टेशन रोड में गहना ज्वेलर्स नाम से दुकान चलाने वाले अशोक स्वर्णकार की गिरफ्तारी के बाद घर से लेकर दुकान तक के पास लोगों की भीड़ जमा हो गयी. कोई कुछ दिन पूर्व दुकान में आग लगने की बात को याद कर अफसोस जता रहा था तो कोई चहारदीवारी से शराब बरामद की बात सुन हक्का-बक्का थे. उन्होंने कहा कि उसने जमीन की देखरेख की जिम्मेवारी मौसेरे भाई गणेश को दी थी. उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version