डीएम के निर्देश पर एसडीओ ने किया जेल का निरीक्षण

पूर्व सांसद लवली आनंद के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा था ज्ञापन कैदियों ने की जेल के अधिकारियों को हटा कर जांच की मांग मुख्यमंत्री के आगमन पर सुलिंदाबाद में प्रस्तावित आंदोलन को लिया वापस सहरसा : बुधवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रशांत कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 4:55 AM

पूर्व सांसद लवली आनंद के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा था ज्ञापन

कैदियों ने की जेल के अधिकारियों को हटा कर जांच की मांग
मुख्यमंत्री के आगमन पर सुलिंदाबाद में प्रस्तावित आंदोलन को लिया वापस
सहरसा : बुधवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ एसपी विश्वास व सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने मंडल कारा पहुंच निरीक्षण किया. जांच टीम ने कैदियों व अधिकारियों से अलग अलग वार्ता कर प्रबंधन व कैदियों के बीच उत्पन्न विवाद को सुलझाने का प्रयास किया. जांच दल ने लगभग तीन घंटे तक जेल में सैकड़ों बंदियों से अलग-अलग सघन पूछताछ की.
सूत्रों के अनुसार, जांच टीम के साथ काराधीक्षक और उपाधीक्षक को देख कैदियों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित बंदियों ने जेल अधिकारियों को हटा कर जांच की मांग उठायी. एसडीओ ने जांच को लेकर कारा अधीक्षक से कई कागजात की मांग की. इस बाबत उन्होंने कहा कि जांच की गयी है. कुछ कागजात की मांग की गयी है. कागजात मिलने के बाद टीम के सदस्य अपनी रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को सौंप देंगे.
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व जिला पदाधिकारी से मिल कर पूर्व सांसद लवली आनंद के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जेल की व्यवस्था को लेकर जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि सुरेंद्र गुप्ता के प्रभार ग्रहण के साथ ही अनियमितता का दौर प्रारंभ हो गया है. शिष्टमंडल ने जेल में अराजकता को लेकर 18 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा. पूर्व सांसद श्रीमती आनंद ने कहा कि मंडलकारा इन दिनों लूट खसोट, अनियमितता एवं धांधली का अड्डा बन गया है. जेल अधीक्षक के खनक और अमानवीय व्यवहार से यह सुधार गृह की बजाय यातना गृह में तब्दील हो गया है. इधर पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनंद एवं शिष्टमंडल के अन्य सदस्य कांग्रेस नेता गुणेश्वर प्रसाद सिंह, भाकपा नेता ओमप्रकाश नारायण, जिला पार्षद रजनी वाला तथा फ्रेंडस ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष अजय कुमार बबलू ने त्वरित जांच के लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह उम्मीद जतायी कि जांच निष्पक्ष होगी तथा बरती गयी अनियमितता के खिलाफ दोषी अधिकारियों के विरुद्ध शीघ्र अौर न्यायोचित कार्रवाई अवश्य होगी. नेताओं ने मुख्यमंत्री के आगमन पर सुलिंदाबाद में प्रस्तावित आंदोलन को वापस लेने की बात कही है.
डीएम के निर्देश पर जांच की गयी है. कुछ कागजात की मांग की गयी है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
प्रशांत कुमार, सदर एसडीओ
भौतिक जांच की गयी है. कुछ कागजात की मांग की गयी है. कागजात मिलने के बाद सभी सदस्य रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंप देंगे.
डॉ एसपी विश्वास, प्रभारी उपाधीक्षक, सदर अस्पताल
सदर एसडीओ के नेतृत्व में जांच की गयी है. उनसे जो मांगा गया है, वह उपलब्ध करा दिया जायेगा.
सुरेंद्र गुप्ता, जेल अधीक्षक

Next Article

Exit mobile version