गड्ढे में डूबा तीन साल का बच्चा, हुई मौत

सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र स्थित सहसौल पंचायत के सुरहाभित्ता गांव में बुधवार दोपहर के बाद पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक तीन वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, सुरहाभित्ता गांव निवासी संतोष कुमार सादा का तीन वर्षीय पुत्र गौरव कुमार अपने घर के निकट खेलते खेलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 5:02 AM

सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र स्थित सहसौल पंचायत के सुरहाभित्ता गांव में बुधवार दोपहर के बाद पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक तीन वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, सुरहाभित्ता गांव निवासी संतोष कुमार सादा का तीन वर्षीय पुत्र गौरव कुमार अपने घर के निकट खेलते खेलते एक पानी भरे गड्ढे में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. बच्चे को आसपास नहीं देख काफी देर बाद उसे खोजना शुरू किया तो देखा कि पानी से भरे गड्ढे में बालक का शव है.

मालूम हो कि मृतक बालक का पिता संतोष सादा हरियाणा में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता है. घटना के वक्त भी हरियाणा में ही था. मृत बालक दो भाइयों में बड़ा था. बालक की मौत से अकेली माता द्रोपदी देवी का रो रो कर बुरा हाल था. घटना की सूचना पर बसनही थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना की सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, पंचायत के मुखिया शिवेंद्र नारायण सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मुन्ना सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिजनों से मिलकर ढ़ांढ़स बंधाते हुए हार्दिक संवेदना प्रकट की.

Next Article

Exit mobile version