नशे में धुत युवक को साथियों ने सड़क किनारे फेंका
कुमारखंड : श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारखंड इसरायण पथ पर शराब के नशे में धुत युवक को साथियों ने सड़क किनारे फेंक दिया. बेहोश युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम कुमारखंड – इसरायण पथ पर तीन मोटर साइकिल सवार शराबियों ने एक बेहोश शराबी सिहपुर […]
कुमारखंड : श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारखंड इसरायण पथ पर शराब के नशे में धुत युवक को साथियों ने सड़क किनारे फेंक दिया. बेहोश युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम कुमारखंड – इसरायण पथ पर तीन मोटर साइकिल सवार शराबियों ने एक बेहोश शराबी सिहपुर चकला निवासी मो अलाउद्दीन को अंडीपट्टी नहर के पास मोटर साइकिल से नीचे फेंक दिया.
संध्या गश्ती से लौट रहे थानाध्यक्ष को स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दी. थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक अंडीपट्टी नहर के पास पहुंचकर शराब के नशे में बेहोश मो अलाउद्दीन को थाना लाया. थाना लाने के बाद चिकित्सकीय जांच करायी गयी. अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया.