LJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पर महिला ने लगाया यह सनसनीखेज आरोप, जानें

सहरसा : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत एक महिला द्वारा लोक जनशक्ति पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चांद मंजर इमाम पर निकाह करने के बाद पति पत्नी का संबंध बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बख्तियारपुर थाना को दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि आज से करीब छह माह पहले मेरी शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 10:53 AM

सहरसा : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत एक महिला द्वारा लोक जनशक्ति पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चांद मंजर इमाम पर निकाह करने के बाद पति पत्नी का संबंध बनाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बख्तियारपुर थाना को दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि आज से करीब छह माह पहले मेरी शादी मोहम्मद चांद मंजर इमाम के साथ हुई थी. हम दोनों के बीच पति-पत्नी का संबंध भी बना. तब से आज तक मेरे परिवार वालों से छुप कर रह रहे थे. जब भी मैं अपने परिवार वालों को यह बात बताना चाहती थी, तो वह धमकाते थे और कहते थे कि हम अपने से बतायेंगे. जब हम जिद करते थे तो मेरे भाई को उठा लेने की धमकी देते थे.

महिला ने कहा कि बुधवार को मेरे भाई ने मुझे किशनगंज घुमने के लिए बुलाया. मोहम्मद चांद मंजर को मालूम हुआ तो हमें बोला कि अपने भाई को कुछ मत बताना. जब मैं बोली कि नहीं मैं बताऊंगी तो वह मेरे घर पर आ गये और बोले कि चलो मेरे साथ मेरे घर पर. हम परिवार वालों को समझा लेंगे. मैं जब चांद मंजर के साथ उसके घर पहाड़पुर गयी तो वहां चांद मंजर इमाम, उनकी पहली पत्नी, उसकी बहन व दो सालों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की. इसके बाद घर से निकाल दिया और बोला कि जहां जाना है जाओ हम नहीं रखेंगे.

पीड़िता ने आवेदन में कहा कि मेरी शादी के बारे में पहले से चांद मंजर इमाम की बहन, बहनोई और मां सभी जानते थे. पीड़िता ने कहा कि मोहम्मद चांद मंजर इमाम ने मेरे माध्यम से करीब पचास-साठ हजार का सामान बख्तियारपुर बाजार से लिया है. वह रुपये भी बराबर कहने के बावजूद दुकानदार को नहीं दे रहा है. मोहम्मद मंजर इमाम द्वारा दिया गया मेरे पास सैमसंग का मोबाइल है. जिससे हम दोनों बात करते थे और मैसेज का आदान प्रदान करते थे. पीड़िता ने कहा कि मेरी जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है और निकाहनामा भी वह अपने साथ रख लिया है. इस संबंध में लोजपा नेता मो चांद मंजर इमाम ने कहा कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप गलत है. एक राजनीतिक साजिश के तहत मुझे फंसाया जा रहा है. जबकि थानाध्यक्ष रणबीर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें-
पहली बार RJD के नेताओं के साथ इन लोगों को भी है लालू की सजा का इंतजार, पढ़ें

Next Article

Exit mobile version