मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों को ग्रामीणों व अतलखा कैंप की पुलिस ने पकड़ा
Advertisement
प्लास्टिक का पिस्टल दिखा छीन लिये मोबाइल व रुपये
मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों को ग्रामीणों व अतलखा कैंप की पुलिस ने पकड़ा शुक्रवार को किया गया न्यायालय के सुपुर्द सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के बुटहा पुल के निकट गुरुवार देर शाम प्लास्टिक के खिलौने वाले पिस्टल दिखा कर मोबाइल सहित 530 रुपये नकद लूट कर भाग रहे अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो […]
शुक्रवार को किया गया न्यायालय के सुपुर्द
सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के बुटहा पुल के निकट गुरुवार देर शाम प्लास्टिक के खिलौने वाले पिस्टल दिखा कर मोबाइल सहित 530 रुपये नकद लूट कर भाग रहे अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों को ग्रामीणों व अतलखा कैंप की पुलिस ने पकड़कर बसनही थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार, अतलखा पंचायत के नरहैया गांव निवासी राज कुमार मंडल गुरुवार की शाम काम कर अपने घर लौट रहा था. बुटहा पुल के निकट एक मोटरसाइकिल पर दो सवार ने प्लास्टिक का पिस्टल दिखा कर मोबाइल व 530 रुपये नकद छीन लिया.
इसके बाद हल्ला करने पर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार को अतलखा चौक के निकट ग्रामीणों ने पकड़ कर बसनही पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी डोमी यादव एवं सुशील यादव मोटरसाइकिल का नंबर बीआर 19 के 3102 प्लेट खोल कर घटना को अंजाम देता था. मोटरसाइकिल पर लोजपा अध्यक्ष ग्राम पंचायत सोहा लिखा हुआ था. गिरफ्तार अपराधी मनौरी गांव का रहने वाला है. उसे पकड़ने के बाद मोटरसाइकिल की डिक्की से नंबर प्लेट मिला है. छीना मोबाइल तथा पैसा भी उक्त अपराधियों से बरामद किया गया है. पीड़ित द्वारा दिये आवेदन पर मामला दर्ज कर अपराधियों को शुक्रवार को सहरसा न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement