गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक
सहरसा : गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में प्रभारी जिलाधिकारी नवदीप शुक्ल की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में निर्धारित किया गया कि जिले के सभी प्राथमिक मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय के छात्र सुबह 8 बजे से विद्यालय क्षेत्र में प्रभात फेरी निकालेंगे. प्रभात फेरी में बाल विवाह, […]
सहरसा : गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में प्रभारी जिलाधिकारी नवदीप शुक्ल की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में निर्धारित किया गया कि जिले के सभी प्राथमिक मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालय के छात्र सुबह 8 बजे से विद्यालय क्षेत्र में प्रभात फेरी निकालेंगे. प्रभात फेरी में बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता, मद्य निषेध आदि से संबंधित नारे लगाये जायेंगे. मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम स्टेडियम में किया जायेगा.
मुख्य झंडोत्तोलन स्टेडियम में सुबह 9 बजे, इसके अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय में 10बजे, पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय में 10:15 बजे, समाहरणालय में 10:30 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:40 बजे, पुलिस लाइन में 10:50 बजे, विकास भवन में 11:10 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 11:20 बजे, रेड क्रॉस में 11:30 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में 11:40 बजे, सदर थाना में 11:50 बजे किया जायेगा. राष्ट्रीय गान राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा गाया जायेगा.
गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, नवोदय विद्यालय, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, आईसीडीएस, उत्पाद कार्यालय, जिला सांख्यिकी कार्यालय, बाल संरक्षण इकाई, कस्तूरबा विद्यालय, जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा झांकी निकाली जायेगी. प्रथम पांच स्थान प्राप्त झांकी तथा परेड करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. दिन के 2 बजे से स्टेडियम में नागरिक बनाम पदाधिकारी फैंसी मैच का आयोजन किया जायेगा. शाम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कला भवन में किया जायेगा.
बैठक में एसडीओ सदर प्रशांत कुमार, ओएसडी अनिल पांडेय, रेडक्रॉस सचिव डॉ अबुल कलाम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद निलाभ कृष्ण, डीआईओ एन एन मिश्र, जिला कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार, डीपीआरओ जय शंकर कुमार, जदयू प्रदेश महासचिव अक्षय झा, संबंधित पदाधिकारीगण, विद्यालयों के प्राचार्य, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण व अन्य मौजूद थे.