नाबालिग से शादी कर ले जा रहा था यूपी, पकड़ाया

12 वर्षीय महादलित बालिका से यूपी के लड़के ने रचायी शादी ग्रामीणों की सजगता से पिता पुत्र दोनों हुए गिरफ्तार सोनवर्षाराज : ग्रामीणों की सजगता ने एक 12 वर्षीय महादलित बालिका को बिकने से बचा लिया. पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश से पहुंच बालिका से शादी रचाने वाला लड़का एवं उसके पिता को स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 5:43 AM

12 वर्षीय महादलित बालिका से यूपी के लड़के ने रचायी शादी

ग्रामीणों की सजगता से पिता पुत्र दोनों हुए गिरफ्तार
सोनवर्षाराज : ग्रामीणों की सजगता ने एक 12 वर्षीय महादलित बालिका को बिकने से बचा लिया. पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश से पहुंच बालिका से शादी रचाने वाला लड़का एवं उसके पिता को स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
कैसे हुई शादी: घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिला स्थित फतेहपुर थाना क्षेत्र के तकिया निमोई गांव निवासी पिता रंजीत शुक्ला तथा उसका पुत्र प्रदीप शुक्ला बीते रविवार को थाना क्षेत्र पहुंच कर बिचौलियों के माध्यम से गरीब तबके की लड़की को खोजना शुरू किया. सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुराहा पंचायत स्थित रखौता गोविंदपुर महादलित टोला पहुंच कर बिचौलियों की माध्यम से देवो सादा की नाबालिग पुत्री कंचन कुमारी से शादी रचा कर गुपचुप रहने लगा. बुधवार को प्रदीप शुक्ला अपनी नाबालिग पत्नी को साथ लेकर उन्नाव जाने की तैयारी में था. लेकिन यह बात कानों कान ग्रामीणों तक पहुंच गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.
क्या है मजबूरी: गरीबी व अशिक्षा मूल वजह है. जिसकी वजह से परिजन अन्य राज्यों के लड़कों से कुछ पैसों की एवज में अपनी लड़की की शादी कर देते हैं. एक अकाट्य तथ्य यह भी है कि यूपी मे लड़का-लड़की के लिंग अनुपात में बड़ा अंतर है. जिस वजह से इस राज्य में गरीब तबकों के लड़कों को शादी करने के लिए बकायदा भारी रकम दहेज के रूप मे लड़की पक्ष को चुकानी पड़ती है. घटना के बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि गिरफ्तार पिता पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version