सहरसा : सोये अवस्था में मार दी गोली, मरा समझ छोड़कर भागे

सत्तरकटैया(सहरसा) : बिहरा थाना क्षेत्र के आरण गांव वार्ड नंबर 10 में बुधवार की रात सोयी अवस्था में लक्ष्मण शर्मा उर्फ लक्षो शर्मा के सिर में गोली मार दी गयी. गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी महेश्वरी देवी व इकलौती पुत्री रानी कुमारी दौड़कर आयी. लेकिन अपराधी लक्ष्मण को मरा हुआ समझ कर भाग खड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 5:47 AM

सत्तरकटैया(सहरसा) : बिहरा थाना क्षेत्र के आरण गांव वार्ड नंबर 10 में बुधवार की रात सोयी अवस्था में लक्ष्मण शर्मा उर्फ लक्षो शर्मा के सिर में गोली मार दी गयी. गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी महेश्वरी देवी व इकलौती पुत्री रानी कुमारी दौड़कर आयी. लेकिन अपराधी लक्ष्मण को मरा हुआ समझ कर भाग खड़ा हुआ. पत्नी व पुत्री के चीखने-चिल्लाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर अवस्था में इलाज कराया जा रहा है. लक्ष्मण शर्मा अपने दरवाजे के मचान पर सोया हुआ था. मचान को आगे से बांस

सहरसा : सोये अवस्था…की जाफरी व कपड़े से घेर रखा था. रात के करीब डेढ़ बजे अपराधी ने आगे से उसके सिर में गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर घर में सोयी पत्नी व पुत्री दौड़ कर आयी, तो लक्ष्मण खून से लथपथ होकर कराह रहा था. चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों की भीड़ जुट गयी और उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
लक्ष्मण ने पुलिस को दिये गये फर्द बयान में कहा कि एक साल पहले पड़ोसी पिंटू शर्मा ने आपसी विवाद में उसे जान से मारने की धमकी दी थी. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत फैल गया है. वहीं आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मालूम हो कि इससे पूर्व भी इसी पंचायत के विशनपुर गांव में सोयी अवस्था में ही एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी थी. उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि लक्ष्मण शर्मा बराबर दिल्ली जाकर मजदूरी कर पैसा लाता है. मजदूरी की कमाई से ही परिवार का भरण पोषण करता है. हाल ही में दिल्ली से मजदूरी कर घर वापस आया था.

Next Article

Exit mobile version