थानाध्यक्ष महोदय, सदर थाना क्षेत्र में नहीं रुक रही चोरी
चोर व शराबी के आतंक से त्रस्त हैं लोग मंद पड़ गयी है खाकी की हनक सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में चोरी व बाइक चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोर घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस व चोर में लुकाछिपी का […]
चोर व शराबी के आतंक से त्रस्त हैं लोग
मंद पड़ गयी है खाकी की हनक
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में चोरी व बाइक चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोर घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस व चोर में लुकाछिपी का खेल चल रहा है. इसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है. ऐसी बात नहीं है कि पुलिस गश्ती नहीं करती है. गश्ती तो करती है लेकिन गश्ती के नाम पर खानापूर्ति होती है. मुख्य सड़क को छोड़ गश्ती वाहन मोहल्ले के गलियों तक जाना मुनासिब नहीं समझती है. वहीं सदर थाना क्षेत्र में गली- गली में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए तैनात किये गये पैंथर जवान भी बेअसर साबित हो रहे हैं. लोग भगवान के सहारे अपने घर व जान माल की सुरक्षा करने को विवश हैं. इसके बावजूद पुलिस विभाग के वरीय अधिकारी सदर थाना की समीक्षा से परहेज कर रहे हैं.
09 जनवरी – सुपर बाजार से धनछोहा सौरबाजार निवासी शिव कुमार गुप्ता की बाइक बीआर 19 इ 9831 की चोरी हो गयी.
06 जनवरी – गौतम नगर में मुकेश कुमार के घर से मोटर खोलने का प्रयास.
05 जनवरी – कैलाशपुरी से भागलपुर जिले के बिहपुर निवासी राहुल सिंह की बाइक चोरी हो गयी.
19 जनवरी – शंकर चौक स्थित आलू प्याज के थोक व्यवसायी वीरेन्द्र भगत की दुकान से एक लाख 41 हजार नकद की चोरी.
18 जनवरी – मत्स्यगंधा रोड स्थित कृषि कालोनी के क्वार्टर नंबर एक में चोरों ने सुधीर रंजन कुमार के घर में चोरी की.
30 जनवरी -कायस्थ टोला निवासी गोवा में नेवी में कार्यरत विपिन झा के बंद घर में चोरी.
29 जनवरी – शकुंतला नगर से सुपौल जिले के दाहुपट्टी निवासी मनोज कुमार प्रियदर्शी की बाइक चोरी.
28 जनवरी – थाना से चंद कदमों की दूरी पर स्थित राज्य खाद्य निगम के कार्यालय से लैपटाप व अन्य सामान की चोरी.
23 जनवरी – आजाद चौक स्थित इकॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड में लाखों की चोरी.