पटवन करा लौट रहा युवक अगवा, मुक्त

सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत सहशौल पंचायत के गंड़ेरी टोला बहियार से मकई का पटवन करा लौट रहे एक युवक को हथियार बंद अपराधियों द्वारा अगवा करने तथा बाद में ग्रामीणों के सामूहिक दबिश पर अपहृत युवक का हाथ-पैर बांध मकई की खेत में छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 4:03 AM

सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत सहशौल पंचायत के गंड़ेरी टोला बहियार से मकई का पटवन करा लौट रहे एक युवक को हथियार बंद अपराधियों द्वारा अगवा करने तथा बाद में ग्रामीणों के सामूहिक दबिश पर अपहृत युवक का हाथ-पैर बांध मकई की खेत में छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है.

घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार सहशौल गांव निवासी राजेंद्र साह का 28 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार सोमवार की रात मकई पटवन करा रहे अपने भाई का भोजन पहुंचाने गड़ेरी टोला बहियार मोटरसाइकिल से गया था. वापस लौटने के क्रम में गड़ेरी टोला के समीप सोनवर्षा सहशौल मुख्य मार्ग पर आधा दर्जन अपराधियों ने रस्सी के सहारे मोटरसाइकिल रोक दी तथा हथियार के बल पर उसे लेकर मकई की खेत में चला गया. लेकिन इस बात की जानकारी ग्रामीण समेत परिजनों को तत्काल मिल गयी.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल बसनही थाना को देकर सैकड़ों की संख्या में अपहृत युवक को खोजना प्रारंभ कर दिया. ग्रामीण व बसनही थाना पुलिस की संयुक्त दबिश पर अपराधी अपहृत अवधेश का हाथ पैर रस्सी से बांध मक्का की खेत में छोड़कर भाग निकले. घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत है. उक्त बाबत बसनही थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि अपहृत युवक या उसके परिजनों द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन थाना में नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version